सोशल मीडिया पर एक विडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तान में धर्म के नाम पर होने वाली महिला विरोधी गतिविधियों का नमूना देखने को मिलता है। दरअसल, एक महिला तुर्किश बाइकर से एक पाकिस्तानी फल बेचने वाला कलमा पढ़ने की बात करते हुए नजर आ रहा है। फल विक्रेता महिला से इसलिए कलमा पढ़वाना चाहता है क्योंकि उसके अनुसार आसिल ओज़बे नाम की यह महिला अपने पहनावे से ‘मुस्लिम’ नहीं लगती।
Turkish female biker @Asil_ozbay asked to recite ‘Kalima’ by Pakistani fruit seller to prove she is Muslim pic.twitter.com/pnb1zJAjP6
— Rabwah Times (@RabwahTimes) August 27, 2019
वीडियो में देखा जा सकता है कि फल बेचने वाला चाहता है कि आसिल कलमा पढ़कर यह साबित करे कि वह मुस्लिम है। उसको आसिल के मुस्लिम होने पर इसलिए भी संदेह है क्योंकि उसने इस्लाम के अनुसार कपड़े नहीं पहने हैं।
आसिल के कलमा पढ़ने के बाद फल बेचने वाला दावा करता है कि ‘मोहम्मद’ के अनुसार, महिलाओं को ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए, जैसे कि बाइकर आसिल ने पहने हुए हैं। उसने कहा- “मोहम्मद कहते हैं कि ऐसे कपड़े किसी को नहीं पहनने चाहिए। तुम एक औरत हो। मुस्लिम ऐसे कपड़े नहीं पहनते हैं क्योंकि सब लोग आपका शरीर देख लेते हैं। महिलाओं को ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए।”
यह वीडियो इस बात की पुष्टि करता है कि पाकिस्तान में महिलाओं की क्या स्थिति है। एक ओर पकिस्तान जहाँ कश्मीर मामले पर मानवाधिकारों के फर्जी दावे कर रहा है, वहीं पाकिस्तान में मानवाधिकारों की कितनी इज्जत है यह इस वीडियो से स्पष्ट होता है।