ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम का पूरे विश्व ने लोहा माना, लेकिन पाकिस्तान जैसे आँख के अंधे देश को ये बात न दिखाई दी न समझ आई। इतना ही नहीं पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीक मंत्री चौधरी फवाद हुसैन तो इस मेगा शो से इतना झल्ला गए कि उन्होंने इसे फ्लॉप शो करार दे दिया। क्यों कहा पाकिस्तान ने इसे समझना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। वैसे यह ऐसा पहला ऐसा अवसर नहीं है कि जब भारत की सफलता से पाकिस्तान को मिर्ची लगी हो और उसके मंत्री फवाद जल कर झल्ली हो गए हों। बता दें कि इससे पहले भी फवाद चंद्रयान-2 पर भी विवादित ट्वीट कर चुके हैं। जिससे सोशल मीडिया पर पाक के खिलाफ अनगिनत मीम्स बने और चौधरी का जमकर मजाक उड़ चुका है।
Hopeless show by #ModiJanta after spending Billions of Rs this is what they could gather from all over USA Canada and beyond, shows money can’t buy everything #ModiInHouston https://t.co/3IshLXfXs3
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) September 22, 2019
भारत के खिलाफ अक्सर अपनी विवादित बोल के चलते सुर्खियों में रहने वाले फवाद हुसैन ने हाउडी मोदी कार्यक्रम को लेकर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उनकी झल्लाहट साफ दिखी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “मोदी जनता का निराशाजनक शो। लाखों रुपए खर्च करने के बाद ये लोग केवल यूएसए, कनाडा और दूसरी जगहों से लोगों को इकट्ठा कर सकते हैं। लेकिन यह दिखाता है कि पैसों से सब कुछ नहीं खरीदा जा सकता।” इसके साथ उन्होंने #ModiInHouston हैशटैग का भी इस्तेमाल किया।
खैर, मोदी के इस कार्यक्रम से पाकिस्तान की ही नहीं जली तो लिबरलों की भी है। क्योंकि, अमेरीका के ह्यूस्टन शहर में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में न सिर्फ पाक को परोक्ष रूप से ही सही आतंकी देश कह दिया गया बल्कि राम मंदिर की गूँज भी सुनाई दी। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल लोगों ने ‘राम लला हम आएँगे, मंदिर वहीं बनाएँगे’ के जमकर नारे लगाए। कार्यक्रम शुरू होते ही लोगों ने अपने दोनों हाथों को ऊपर उठाकर राम मंदिर को लेकर नारे लगाए।