आर्टिकल 370 के निष्प्रभावी होने से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार को समझौता एक्सप्रेस का परिचालन बंद कर दिया। भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी है। हालाँकि भारत के कदम से वह कितना डरा-सहमा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तानी ड्राइवर और गार्ड समझौता एक्सप्रेस के साथ भारतीय सीमा में दाखिल होने का हौसला नहीं जुटा पाए। सीमा पर ही ट्रेन छोड़ दोनों भाग खड़े हुए।
Punjab:Train engine for Samjhauta Express leaves from Attari railway station,for Pak. Station Master says “Services haven’t stopped. Pak’s driver&guard refused to come to India. So they sent us message to send engine with Indian crew&guard. They’ll go with engine&bring the train” pic.twitter.com/L655YLrMaU
— ANI (@ANI) August 8, 2019
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस को वापस आना था, लेकिन पाकिस्तान ने उसे वाघा बॉर्डर पर रोक दिया। इससे कई लोग सीमा पर फॅंस गए। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रसीद अहमद ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि जिन लोगों ने पहले से टिकट खरीद रखा है वे अपने पैसे वापस ले सकते हैं। यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलती है।
Pakistan Railways Minister Sheikh Rashid Ahmed: In a decision by the Railways Ministry, Samjhauta Express services have been permanently stopped. It used to ply twice a week. The people who had already purchased their tickets can get their money reimbursed from Lahore DS office. pic.twitter.com/ZVNOTEsQRZ
— ANI (@ANI) August 8, 2019
पाकिस्तान की इस घटिया हरकत से 62 मुसाफिर रास्ते में फँस गए। सीमा से ट्रेन लाने के लिए भारत ने अपना गार्ड और ड्राइवर भेजा है। अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन के सुपरिटेंडेंट अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि आज (अगस्त 8, 2019) पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस को भारत आना था लेकिन इस दौरान पाकिस्तान से संदेश आया कि भारतीय रेल अपने ड्राइवर और क्रू मेंबर को भेज कर ट्रेन को बॉर्डर से ले जाए।
"No Indian movie to be screened in Pakistani cinemas," says Dr Firdous Ashiq Awan, Special Assistant to Pakistan Prime Minister on I&B: Geo English pic.twitter.com/Jw3zwifKdb
— ANI (@ANI) August 8, 2019