पाकिस्तान के सिंध में एक हिंदू लड़की का अपहरण कर उसका इस्लामी धर्म-परिवर्तन करा दिया गया। लड़की के छोटे भाई रामबन और दूसरे चश्मदीदों के अनुसार, बाजार में सब्जी खरीदने गए करिश्मा भील को मुस्लिम युवक जबरन अपने साथ ले गए। घटना 15 फरवरी, 2023 की बताई जा रही है। पीड़िता के पिता का आरोप है कि पाकिस्तान की पुलिस अपहरणकर्ताओं के खिलाफ शिकायत तक दर्ज नहीं कर रही है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सिंध के मीरपुर खास के नउकोट की रहने वाली करिश्मा अपने भाई के साथ बाजार गई थी। तभी उमरकोट के रहने वाले रऊफ और उसके दोस्त करिश्मा के साथ छेड़खानी करने लगे। करिश्मा ने जब विरोध किया तो रऊफ ने अपने दोस्तों की मदद से उसका अपहरण कर लिया। करिश्मा के पिता रमेश भील ने नउकोट पुलिस पर एफआईआर दर्ज न करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
रमेश के अनुसार, नउकोट पुलिस ने सिर्फ करिश्मा के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। चश्मदीदों के बयान के बावजूद आरोपित रऊफ और उसके दोस्तों के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। उल्टे पुलिस ने बिना छान-बीन के ही लड़की के अपने मर्जी से चले जाने की बात कह दी। पुलिस ने कहा कि एक हफ्ते के इंतजार के बाद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
करिश्मा के पिता ने जानकारी दी कि उन्हें 19 फरवरी को पुलिस स्टेशन बुलाया गया। पुलिस वालों ने उन्हें एक कागज सौंपा जिसमें करिश्मा के धर्म-परिवर्तन के बारे में लिखा हुआ था। 18 फरवरी की तारीख वाले सर्टिफिकेट के मुताबिक करिश्मा ने अपनी मर्जी से अपना धर्म बदल कर इस्लाम कबूल कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, अब करिश्मा का नाम कंवल बी रखा गया है। पुलिस द्वारा कहा जा रहा है कि करिश्मा अब उमरकोट के रऊफ के परिवार के साथ रहना चाहती है।
बता दें कि रऊफ वही मुस्लिम लड़का है जिसपर करिश्मा के अपहरण का आरोप है। करिश्मा के पिता को डर है कि बालिग होते ही उनकी बेटी जबरन रऊफ के साथ व्याह दी जाएगी। पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों को अगवा करने और जबरन शादी करने जैसी घटनाएँ आम हैं। खासकर सिंध में हिंदू लड़कियों को मुस्लिमों द्वारा निशाना बनाया जाता है।