Wednesday, June 18, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयपाकिस्तान में हिंदू महिलाओं के साथ अत्याचार जारी: बंदूक की नोक पर 2 नाबालिग...

पाकिस्तान में हिंदू महिलाओं के साथ अत्याचार जारी: बंदूक की नोक पर 2 नाबालिग बहनों से रेप, FIR करने में आनाकानी करती रही पुलिस

काशिफ इलाके के एक प्रभावशाली परिवार से ताल्लुक रखता है और उसका परिवार इस मामले को पीड़ित परिवार के साथ निजी तौर पर सुलझाना चाहता था और इसे अदालत में नहीं ले जाना चाहता था। यही कारण है कि पुलिस ने शुरू में आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज करने में देरी की।

पाकिस्तान (Pakistan) में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार लगातार जारी है। गुरुवार (16 जून 2022) को खबर आई कि पड़ोसी इस्लामिक देश के पंजाब प्रांत में दो नाबालिग हिंदू बहनों के साथ बंदूक की नोक पर रेप किया गया। आरोपितों में से एक इलाके के प्रभावशाली परिवार से ताल्लुक रखता है।

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरुवार को ट्विटर पर इस क्राइम को लेकर DNA की एक रिपोर्ट शेयर की। उन्होंने ट्वीट किया, “पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार जारी है: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 2 हिंदू नाबालिग बहनों के साथ बंदूक की नोक पर बलात्कार किया गया। पाक पुलिस ने 3 दिन की देरी के बाद मामला दर्ज किया, क्योंकि कथित तौर पर इलाके के कुछ प्रभावशाली लोग पीड़ित परिवार के साथ मामले को सुलझाना चाहते थे।”

पुलिस अधिकारी इरशाद याकूब ने बताया कि बहावलनगर के फोर्ट अब्बास में रहने वाली 16 और 17 साल की दो बहनें पाँच जून की सुबह अपने घर से बाहर नजदीक के एक खेत में शौच के लिए गई थीं। वहाँ दो व्यक्तियों ने बंदूक दिखाकर उन्हें बंधक बना लिया और उनके साथ दुष्कर्म किया

अधिकारी ने बताया कि आरोपित की पहचान उमैर अशफाक और काशिफ अली के रूप में हुई है। दोनों आरोपितों ने नाबालिग बहनों के साथ रेप किया और मौके से फरार हो गए। पुलिस अधिकारी याकूब ने कहा कि लड़कियों का मेडिकल टेस्ट कराया गया, जिसमें पुष्टि हुई कि उनके साथ बलात्कार किया गया।

खबरों के मुताबिक, पुलिस ने घटना का तुरंत संज्ञान नहीं लिया और तीन दिन की देरी के बाद मामला दर्ज किया। एक आरोपित काशिफ अली का दबदबा और रसूख मामले में कार्रवाई करने में पुलिस की लापरवाही का कारण माना जा रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, काशिफ इलाके के एक प्रभावशाली परिवार से ताल्लुक रखता है और उसका परिवार इस मामले को पीड़ित परिवार के साथ निजी तौर पर सुलझाना चाहता था और इसे अदालत में नहीं ले जाना चाहता था। यही कारण है कि पुलिस ने शुरू में आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज करने में देरी की।

हालाँकि, तीन दिन बाद लड़की के पिता की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने एक आरोपित उमर अशफाक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपित काशिफ अली ने अपने रसूख और दबदबे का इस्तेमाल करते हुए अग्रिम जमानत ले ली है। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

न किसी की ‘पंचायती’ स्वीकारी, न किसी की ‘पंचायती’ करेंगे स्वीकार… 35 मिनट में PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को बता दी उनकी ‘औकात’:...

35 मिनट की बातचीत पिछले महीने ऑपरेशन सिंदूर के वक्त जो खबरें आईं थीं उससे संबंधित थीं, जिनमें ट्रंप के एक पोस्ट के बाद धड़ल्ले से चलाया गया कि भारत ने तो ऑपरेशन सिंदूर इसलिए रोका क्योंकि अमेरिका ने हस्तक्षेप किया था।

कागजों से निकल कर 40 करोड़ लोगों तक पहुँची सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएँ: ₹1 लाख करोड़ पहुँचा बजट: 11 सालों में इतना बदल गया हेल्थ...

भारत की स्वास्थ्य सेवाओं में मोदी सरकार ने एक मील का पत्थर स्थापित किया है। गंभीर और असाध्य बीमारियों के लिए भी विकल्प मौजूद किए।
- विज्ञापन -