पाकिस्तान के कराची में जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में शुक्रवार (22 मई, 2020) को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 107 लोग सवार थे। इनमें 99 यात्री और आठ क्रू मेंबर थे।
कुछ मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है यह विमान चीन से पाकिस्तान आया था। 10 साल इस विमान का इस्तेमाल किए जाने के बाद उसे पाकिस्तान को सौंप दिया गया था। हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार सिंध के स्वास्थ्य अधिकारी कम से कम 57 लोगों की मौत की पुष्टि कर चुके हैं।
#BreakingNews
— VEBLR (@VeblrOfficial) May 22, 2020
Pakistan International Airlines का प्लेन क्रैश, 107 यात्रियों की मौत PIA Airbus A-320 PK8303#planecrash #Pakistan #Karachi #InternationalAirlines #piaplanecrash #PIACrash #piacrash https://t.co/pf9bXntvu8
जानकारी के मुताबिक पीके-8303 लाहौर से चलने के बाद कराची में लैंड करने वाला था। लेकिन मालिर में मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके बाद पूरे रिहायशी इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि फ्लाइट के कप्तान ने राडार से गायब होने से पहले एयर ट्रैफिक को सूचित किया कि उसे लैंडिंग गियर की समस्या है।
सीएए सूत्रों ने कहा कि हादसे का शिकार होने से एक मिनट पहले ही उसका विमान से संपर्क टूट गया था। घटना पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए संबंधित एजेंसियों को मामले की जाँच के आदेश दिए हैं।
पाकिस्तान ट्रिब्यून के मुताबिक पीआईए की फ्लाइट पीके-8303 में दुर्घटना के समय 99 यात्री और क्रू के आठ सदस्य सवार थे। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में चार मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। हालाँकि मकान में कितने लोग मौजूद थे, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो सकी है।
राहत कार्य में जुटे पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि क्षतिग्रस्त घरों से अब तक कम से कम चार शव बरामद किए जा चुके हैं। सीएए ने कहा कि पाकिस्तान सेना और वायु सेना ने अपनी टीमों को बचाव और राहत कार्यों के लिए भेजा है। पाकिस्तान के स्वास्थ्य और जनसंख्या कल्याण मंत्री ने घटना के बाद कराची के सभी बड़े अस्पतालों में आपातकाल की घोषणा की है।
दरअसल, इस विमान का चीन के ईस्टर्न एयरलाइंस ने वर्ष 2004 से लेकर 2014 तक प्रयोग किया था। इसके बाद यह विमान अक्टूबर 2014 से पीआईए के बेड़े में शामिल हो गया। इस विमान की आयु 16 वर्ष बताई जा रही है।
Some people reading it wrong. The total life of the aircraft was 16 years, and for last six years it had been with PIA. It wasn’t 22 year old https://t.co/jmj0aYQmzz
— Baqir Sajjad 刃切流 挫邪怒 (@baqirsajjad) May 22, 2020