प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार (2 मई 2022) को तीन दिवसीय विदेश दौरे के तहत जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुँचे। बर्लिन में भारतीय लोगों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री बर्लिन के बाद होटल एडलॉन केम्पिंस्की पहुँचे, जहाँ बड़ी संख्या में भारतीय उनकी एक झलक पाने के लिए उत्साहित दिखे। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो जर्मनी के बर्लिन का है। वायरल वीडियो में भारतीय मूल एक बच्चा देशभक्ति गीत ‘भारत हम तेरी आराधना करेंगे, तेरी अर्चना करेंगे, भारत हम तेरी वंदना करेंगे’ गाता हुआ नजर आ रहा है।
#WATCH PM Narendra Modi in all praises for a young Indian-origin boy as he sings a patriotic song on his arrival in Berlin, Germany pic.twitter.com/uNHNM8KEKm
— ANI (@ANI) May 2, 2022
वहीं पीएम मोदी भी बच्चे के साथ गीत गुनगुनाते हुए दिख रहे हैं। वह इस गीत के लिए बच्चे की तारीफ भी करते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए लिखा, “मोदीजी नए भारत के नए Lalitaditya Muktapida हैं। मुझे यकीन है कि वह जल्द ही अखंड भारत बनाएँगे, क्योंकि भारत में कुछ मुल्लाओं को छोड़कर हर दूसरा देश मोदीजी को अपना प्रधानमंत्री बनाना चाहता है, चिंता न करें वह जल्द हिंदू राष्ट्र भी बनाएँगे।”
Modiji is new lalitadiya of new india, I’m sure he will make akhand bharat soon because every other nation wants modiji as their prime minister except some mullas in india , don’t worry he’ll make hindu rastra too 🌟🌟 pic.twitter.com/onJbrW95jv
— Riiiiii 💫 (@crocodilesaver) May 2, 2022
हे वन्दनीय भारत !
— श्रीकृष्ण शर्मा🇮🇳 (@Sharmakrishna6) May 2, 2022
अभिनन्दनीय भारत!
ट्विटर पर एक अन्य यूजर लिखती हैं, “हमारे प्रधानमंत्री का बच्चों और संगीत से खासा लगाव है।”
Ou Prime Minister has an instant connect with kids and music.
— vibgyorss (@vibgyor_Premila) May 2, 2022
बर्लिन में पीएम मोदी का स्वागत करने पहुँची बच्ची अनन्या मिश्रा ने बताया, “मोदी जी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। मैंने उन्हें कहा कि मुझे गर्व है कि आप हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं। मैंने उन्हें अपनी पेंटिंग दिखाई, उन्होंने इस पर अपने हस्ताक्षर भी किए।”
मोदी जी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। मैंने उन्हें कहा कि मुझे गर्व है कि आप हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं। मैंने उन्हें अपनी पेंटिंग दिखाई, उन्होंने इसपर अपने हस्ताक्षर भी किए: बर्लिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने पहुंची बच्ची अनन्या मिश्रा ने बताया pic.twitter.com/7Wx23fwiQC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2022
इस छोटी बच्ची ने पीएम को उनकी एक तस्वीर भी भेंट की है। इसको लेकर पीएम मोदी उस छोटी बच्ची से पूछते हैं कि अपने मेरी फोटो क्यों बनाई है, इसका बच्ची जवाब देते हुए कहती है कि आप मेरे फेवरेट आइकन हो। इसके बाद पीएम पूछते हैं कि कितनी देर में ये तस्वीर बनाई, तो बच्ची बोलती है एक घंटे में।
यूरोपियन देशों के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, जर्मनी के बर्लिन शहर में भारतीय समुदाय के बच्चों से भी की बात pic.twitter.com/G0wvLHSIvA
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) May 2, 2022
बता दें कि तीन दिवसीय यूरोपियन देशों के दौरे के तहत आज पीएम मोदी जर्मनी पहुँचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी के प्रति भारतीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। कई भारतीयों ने पीएम मोदी के पैर छूकर, हाथ जोड़कर उन्हें नमस्कार किया और उनका आर्शीवाद लिया।