रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशूहर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को पीटीवी (PTV) ने बैन कर दिया है। उन्हें ‘असभ्य’ बता लाइव शो से बाहर करने वाले एंकर नोमान नियाज पर भी पाकिस्तान के सरकारी टीवी ने एक्शन लिया है। चैनल ने जाँच पूरी होने तक दोनों को ऑफ एयर करने का फैसला किया है।
हालाँकि, लाइव शो से निकाले जाने के बाद शोएब अख्तर ने इस्तीफा दे दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीवी ने फैसला लिया है कि इस मामले की जाँच पूरी होने तक दोनों किसी भी शो में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। माना जा रहा है कि इस मामले की जाँच कर रही कमेटी ने ही दोनों को हटाने की सिफारिश की है।
इस मामले में शोएब अख्तर ने पीटीवी के फैसले को हास्यास्पद करार दिया है। द नेशन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, “वैसे यह प्रफुल्लित करने वाला है। मैंने दुनिया भर में 220 मिलियन पाकिस्तानियों और अरबों लोगों के सामने इस्तीफा दिया था। पीटीवी पागल है या क्या? वे कौन होते हैं मुझे ऑफ एयर करने वाले?”
Well thats hilarious.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 28, 2021
I resigned in front of 220 million Pakistanis & billions across the world.
Is PTV crazy or what? Who are they to off air me? https://t.co/514Mk0c64e
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बीते मंगलवार (26 अक्टूबर 2021) को टी20 विश्व कप 2021 में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने जीत हासिल की। इसी के बाद पीटीवी के विशेष प्रसारण ‘गेम ऑन है’ के दौरान अख्तर और नियाज के बीच बहस हो गई। हुआ ये कि शो के होस्ट नियाज ने अख्तर से पूछा कि क्या पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चेजिंग में कोई गड़बड़ी की है। लेकिन अख्तर उनकी इन बातों से सहमत नहीं हुए और एंकर के सवाल को नजरअंदाज कर दिया और तेज गेंदबाज हारिस रउफ के बारे में बात करने लगे।
अख्तर ने पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज की ओर इशारा करते हुए कहा, “यह वह व्यक्ति है जो सभी श्रेय का हकदार है। यह लाहौर कलंदर्स था जिसने हमें हारिस रऊफ दिया।” नजरअंदाज किए जाने से चिढ़े नियाज ने अख्तर पर बदतमीजी का आरोप लगाया और उन्हें शो छोड़ने के लिए कहा। नियाज ने कहा, “आप थोड़े असभ्य हो रहे हैं। मैं ये नहीं कहना चाहता, लेकिन अगर आप अधिक स्मार्ट हो रहे हैं तो आप जा सकते हैं। मैं इसे ऑन एयर कह रहा हूँ।” इससे पहले कि अख्तर जवाब दे पाते नियाज ने ब्रेक ले लिया। हालाँकि, इसके बाद जब फिर से शो शुरू हुआ तो अख्तर ने अपना इस्तीफा दे दिया।