Monday, November 25, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयलाइव बेइज्जती के बाद शोएब अख्तर पर PTV ने भी लिया एक्शन, जिस एंकर...

लाइव बेइज्जती के बाद शोएब अख्तर पर PTV ने भी लिया एक्शन, जिस एंकर ने ‘असभ्य’ कह बाहर किया वह भी ऑफ एयर

लाइव शो में नियाज की टिप्पणी के बाद शोएब अख्तर ने इस्तीफा दे दिया था। अब उन्होंने पीटीवी के फैसले को हास्यास्पद करार दिया है।

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशूहर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को पीटीवी (PTV) ने बैन कर दिया है। उन्हें ‘असभ्य’ बता लाइव शो से बाहर करने वाले एंकर नोमान नियाज पर भी पाकिस्तान के सरकारी टीवी ने एक्शन लिया है। चैनल ने जाँच पूरी होने तक दोनों को ऑफ एयर करने का फैसला किया है।

हालाँकि, लाइव शो से निकाले जाने के बाद शोएब अख्तर ने इस्तीफा दे दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीवी ने फैसला लिया है कि इस मामले की जाँच पूरी होने तक दोनों किसी भी शो में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। माना जा रहा है कि इस मामले की जाँच कर रही कमेटी ने ही दोनों को हटाने की सिफारिश की है।

इस मामले में शोएब अख्तर ने पीटीवी के फैसले को हास्यास्पद करार दिया है। द नेशन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, “वैसे यह प्रफुल्लित करने वाला है। मैंने दुनिया भर में 220 मिलियन पाकिस्तानियों और अरबों लोगों के सामने इस्तीफा दिया था। पीटीवी पागल है या क्या? वे कौन होते हैं मुझे ऑफ एयर करने वाले?”

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बीते मंगलवार (26 अक्टूबर 2021) को टी20 विश्व कप 2021 में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने जीत हासिल की। इसी के बाद पीटीवी के विशेष प्रसारण ‘गेम ऑन है’ के दौरान अख्तर और नियाज के बीच बहस हो गई। हुआ ये कि शो के होस्ट नियाज ने अख्तर से पूछा कि क्या पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चेजिंग में कोई गड़बड़ी की है। लेकिन अख्तर उनकी इन बातों से सहमत नहीं हुए और एंकर के सवाल को नजरअंदाज कर दिया और तेज गेंदबाज हारिस रउफ के बारे में बात करने लगे।

अख्तर ने पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज की ओर इशारा करते हुए कहा, “यह वह व्यक्ति है जो सभी श्रेय का हकदार है। यह लाहौर कलंदर्स था जिसने हमें हारिस रऊफ दिया।” नजरअंदाज किए जाने से चिढ़े नियाज ने अख्तर पर बदतमीजी का आरोप लगाया और उन्हें शो छोड़ने के लिए कहा। नियाज ने कहा, “आप थोड़े असभ्य हो रहे हैं। मैं ये नहीं कहना चाहता, लेकिन अगर आप अधिक स्मार्ट हो रहे हैं तो आप जा सकते हैं। मैं इसे ऑन एयर कह रहा हूँ।” इससे पहले कि अख्तर जवाब दे पाते नियाज ने ब्रेक ले लिया। हालाँकि, इसके बाद जब फिर से शो शुरू हुआ तो अख्तर ने अपना इस्तीफा दे दिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

उत्तराखंड की जिस सुरंग में फँसे थे 41 श्रमिक, वहाँ अब ‘बाबा बौखनाग’ का मेला: जानिए कौन हैं वे देवता जिनके सामने सिर झुकाने...

उत्तराखंड में सिल्क्यारा सुरंग में हादसे वाली जगह पर एक वर्ष बाद बाबा बौखनाग का मेला लगा है। इसमें अर्नाल्ड डिक्स भी बुलाए गए हैं।

जुमे पर रची गई थी संभल हिंसा की साजिश: सपा MP जियाउर्रहमान बर्क और MLA इकबाल महमूद के बेटे पर FIR, जामा मस्जिद का...

संभल पुलिस ने रविवार को हुई हिंसा के मामले में कुल 7 FIR दर्ज की है। यह हिंसा 2 थानाक्षेत्रों में फैली थी जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
- विज्ञापन -