Friday, September 13, 2024
Homeदेश-समाजकट्टरपंथियों के विरोध के आगे झुका PUBG, 'मूर्तिपूजा' वाले मोड को गेम से निकाल...

कट्टरपंथियों के विरोध के आगे झुका PUBG, ‘मूर्तिपूजा’ वाले मोड को गेम से निकाल बाहर किया: बताया गया था इस्लाम के खिलाफ

PUBG ने कहा है कि वो अपने खिलाड़ियों की संस्कृति, परंपरा और रीति-रिवाजों की महत्ता को समझते हुए उनका सम्मान करता है। उसने सुरक्षित और बेहतर खेल वातावरण देने की बात करते हुए इस मोड को हटाने की घोषणा की है।

ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन PUBG ने अपने गेम से ‘मूर्तिपूजा’ वाले भाग को हटा दिया है। ‘प्लेयर्स अननोन बैटलग्राउंड (PUBG)’ के पिछले अपडेट में ‘मूर्तिपूजा’ दिखाने और इसे बढ़ावा देने के आरोप लगे थे। इसके बाद कुवैत और सऊदी अरब जैसे मुल्कों में इसके खिलाफ विरोध शुरू हो गया था।

PUBG गेम के इस अपडेट पर कुवैत के मौलवियों ने हंगामा मचाया था और आरोप लगाया था कि ये मूर्तिपूजा है, इस्लाम के खिलाफ है। विरोध के बाद PUBG ने 2 एमबी का एक ताज़ा अपडेट लॉन्च किया है। ऐसे अपडेट्स तभी जारी किए जाते हैं जब किसी फीचर को हटाया या जोड़ा जाता है और प्लेयर्स किसी दिक्कत की रिपोर्टिंग करते हैं।

इस अपडेट में ‘जंगल एडवेंचर मोड’ को पूरी तरह से हटा दिया गया है। PUBG ने इसे लेकर बयान भी जारी किया है। उसका कहना था कि इस मोड से कई खिलाड़ियों को दिक्कत थी।

इसके विरोधियों का कहना था कि बच्चों और युवाओं को मूर्तिपूजा जैसी चीजों से दूर रखना चाहिए, लेकिन PUBG के एक भाग में खिलाड़ियों द्वारा मूर्तिपूजा किया जाना इस्लाम के विरुद्ध है और बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने प्रशासन से माँग की थी कि बच्चों और युवाओं को इन चीजों से दूर रखने के लिए PUBG के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए और मूर्तिपूजा वाले भाग को हटाया जाए। बता दें कि PUBG को दक्षिण कोरियन कम्पनी ब्लूहोल इंक ने तैयार किया है।

ये एक सर्वाइवल पर आधारित युद्ध गेम है, जहाँ दर्जनों खिलाड़ियों को ऑनलाइन एक द्वीप पर छोड़ दिया जाता है और वो वहाँ एक-दूसरे के साथ लड़ते हैं। हाल ही में इसमें एक ‘मिस्टीरियस जंगल’, अर्थात रहस्यमयी जंगल वाला अपडेट लाया गया था। गेम के इसी मोड को लेकर सारा विवाद खड़ा हुआ है। कुवैत के एक प्रोफेसर ने कहा था कि किसी को प्रणाम करने या मूर्ति के सामने सिर झुकाने को लेकर इस्लाम में एक नियम है, जिसका PUBG ने उल्लंघन किया है।

प्रोफेसर बस्सम अल शट्टी ने ये भी कहा था कि इस्लाम में सबसे बड़ा पाप है कि अल्लाह के अलावा किसी और के सामने सिर झुकाया जाए। उन्होंने कहा था कि अल्लाह के सामने किसी और के सामने ये सब करना पाप है। प्रोफेसर रशीद अल एलिमनी ने कहा था कि ये गेम समुदाय विशेष के लिए काफ़ी खतरनाक है, क्योंकि इससे नई जनरेशन ब्रह्माण्ड की रचना करने वाले अल्लाह और इस्लाम के नियमों और तोहिंद से विमुख हो जाएगी।’

अब PUBG ने कहा है कि वो अपने खिलाड़ियों की संस्कृति, परंपरा और रीति-रिवाजों की महत्ता को समझते हुए उनका सम्मान करता है। उसने सुरक्षित और बेहतर खेल वातावरण देने की बात करते हुए इस मोड को हटाने की घोषणा की है। इस मोड के बारे में बता दें कि इसमें तीन ‘पावर स्टेचू’ होते थे, जिनके नजदीक जाने से खिलाड़ियों को नए किस्म के हथियार मिलते थे। कई मुस्लिम खिलाड़ियों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुणे में गणपति विसर्जन पर खूब बजेंगे ढोल-नगाड़े, CJI चंद्रचूड़ वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दी हरी झंडी: NGT ने लगाई थी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने गणपति विसर्जन में ढोल-ताशे की संख्या पर सीमा लगाने वाले करने वाले NGT के एक आदेश पर रोक लगा दी है।

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -