Wednesday, May 8, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयडिकॉक ने 'ब्लैक लाइव्स मैटर' के समर्थन में घुटने के बल बैठने से किया...

डिकॉक ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ के समर्थन में घुटने के बल बैठने से किया इनकार, मैच से बाहर किए गए: एक्शन लेगा दक्षिण अफ्रीका बोर्ड

'क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA)' ने कहा कि क्विंटन डिकॉक ने घुटने के बल न बैठने का व्यक्तिगत निर्णय लिया, जिसका हमने संज्ञान लिया है।

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर (BLM)’ के समर्थन के लिए घुटने के बल बैठने से इनकार कर दिया है। बता दें कि मंगलवार (26 अक्टूबर, 2021) को दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का मैच चल रहा है। क्विंटन डिकॉक ने BLM के समर्थन में घुटने के बल बैठने से इनकार कर दिया, जिस वजह से उन्हें इस मैच से बाहर होना पड़ा है।

बता दें कि भारतीय टीम ने भी घुटने के बल बैठ कर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का समर्थन किया था। इसके बाद लोगों ने सवाल पूछे थे कि उन्हें विदेशी प्रोपेगंडा का हिस्सा बनने में कोई गुरेज नहीं है, लेकिन बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर उन्होंने ऐसा कुछ क्यों नहीं किया? भारतीय खिलाड़ियों को पश्चिम के एजेंडे में न फँसने की सलाह दी गई। उन्हें पड़ोसी इस्लामी मुल्कों पाकिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुर्म याद दिलाए गए।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि उसने क्विंटन डिकॉक के इस फैसले का संज्ञान लिया है। ‘क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA)’ ने कहा कि क्विंटन डिकॉक ने घुटने के बल न बैठने का व्यक्तिगत निर्णय लिया, जिसका हमने संज्ञान लिया है। CSA ने कहा कि बोर्ड ने नस्लवाद के खिलाफ एकजुटता और निरंतरता से खड़ा होने का निर्णय लिया, उसी अनुरूप दिशानिर्देश जारी किए गए थे सभी खिलाड़ियों के लिए घुटने के बल बैठ कर BLM को समर्थन दिखाना अनिवार्य होगा।

बोर्ड ने कहा, “खिलाड़ियों के ‘फ्रीडम ऑफ चॉइस’ सहित सभी मुद्दों पर विचार करते हुए हमने निर्णय लिया था कि सभी खिलाड़ियों के लिए नस्लवाद के विरुद्ध स्टैंड लेना अनिवार्य है, खासकर दक्षिण अफ्रीका के इतिहास को देखते हुए। हमारा मानना है कि रोजमर्रा की ज़िंदगी में विविधता विभिन्न रूपों में प्रदर्शित की जा सकती है, लेकिन नस्लवाद के विरुद्ध अभियान में ये मायने नहीं रखता। टीम मैनेजमेंट की अगली प्रतिक्रिया के बाद बोर्ड आगे का निर्णय लेगा।”

CSA ने साफ़ कर दिया है कि T20 विश्व कप के अगले सभी मैचों में नस्लवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए खिलाड़ियों के लिए घुटने के बल बैठना अनिवार्य है। साथ ही उसने ‘महत्वपूर्ण और सार्वजनिक स्टैंड’ लेने के लिए अपने अन्य खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच मार्क बाउचर भी इसी को लेकर विवादों में घिरे थे। पूर्व अश्वेत खिलाड़ियों ने आरोप लगाया था कि उनके समय में नस्लवाद हावी था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

साउथ में PM मोदी का जलवा: रोड शो में उमड़ी भारी भड़ी, रथ पर सवार प्रधानमंत्री का झलक पाने के लिए बेताब दिखे लोग;...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और जनसेना पार्टी के मुखिया पवन कल्याण भी रथ पर मौजूद रहे।

‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा असली मालिकों को सौंपा जाए’: जैन संतों उस मंदिर का किया दौरा, जिसे मुस्लिम आक्रांता कुतुबद्दीन ऐबक ने तोड़कर बना...

जैन भिक्षुओं और उनके अनुयायियों ने अपनी यात्रा के दौरान मस्जिद के केंद्रीय क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया। मुनि सुनील सागर ने स्थल पर पत्थर के मंच पर दस मिनट तक प्रवचन किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -