Saturday, November 16, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'सेक्स करो, मार्क्स पाओ': हसन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों का 'सेक्स फॉर ग्रेड' स्कैंडल, छात्राओं...

‘सेक्स करो, मार्क्स पाओ’: हसन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों का ‘सेक्स फॉर ग्रेड’ स्कैंडल, छात्राओं को किया जाता था ब्लैकमेल

इस विश्वविद्यालय के लॉ और अर्थशास्त्र विभाग का प्रोफेसर लंबे समय से छात्राओं को अच्छे नंबर देने के बदले सेक्स करने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था। इसमें उसके अलावा 4 अन्य प्रोफेसर भी शामिल हैं।

अफ्रीका (Africa) के इस्लामी देश मोरक्को (Moracco) के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को छात्राओं को सेक्स के बदले अच्छे ग्रेड (Sex For Grade) के मामले में दो साल की सजा सुनाई गई है। बुधवार (12 जनवरी, 2022) को अदालत ने आरोपित प्रोफेसर को छात्राओं के खिलाफ अश्लील बर्ताव, यौन शोषण और हिंसा के मामले में दोषी पाया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मामला मोरक्को के सेटेट (Settat) शहर में स्थित हसन आई विश्वविद्यालय (Hassan I University) का है। इस विश्वविद्यालय के लॉ और अर्थशास्त्र विभाग का प्रोफेसर लंबे समय से छात्राओं को अच्छे नंबर देने के बदले सेक्स करने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था। इसमें उसके अलावा 4 अन्य प्रोफेसर भी शामिल हैं।

मोरक्को के लोकल टीवी चैनल 2एम ने गुरुवार (13 जनवरी 2022) को एक रिपोर्ट में बताया कि ‘सेक्स-फॉर-ग्रेड’ स्कैंडल के आऱोपित चार अन्य प्रोफेसरों को 24 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी। मोरक्को वर्ल्ड न्यूज के अनुसार, सितंबर 2021 में आरोपित प्रोफेसरों और छात्रों के बीच लीक हुई बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इसमें प्रोफेसरों ने कथित तौर पर ‘अच्छे ग्रेड’ के बदले में छात्राओं को उनके साथ सेक्स करने के लिए कहा था।

इस सेक्स फॉर ग्रेड स्कैंडल के सामने आने के बाद हसन विश्वविद्यालय के कानून और अर्थशास्त्र के संकाय के डीन ने नवंबर 2021 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

हालाँकि, एक शिकायतकर्ता ने 70,000 दिरहम (14,17,661.34 रुपए) के मुआवजे के बाद सभी कानूनी कार्रवाइयों से आरोपित को मुक्त कर दिया था।

इस घटना के सामने आने के बाद देश के कोने-कोने से पीड़ित सामने आए और अपने साथ हुई अमानवीयता के बारे में समाज को बताया। इसी क्रम में उत्तर-पूर्वी शहर औजदा की एक पूर्व छात्रा ने भी अपने साथ हुए स्कैंडल के बारे कहा कि नेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट के एक प्रोफेसर ने उसे ओरल सेक्स नहीं करने पर उसका कैरियर तबाह करने की धमकी दी थी। हंगामे के बाद पिछले महीने सरकार ने जाँच शुरू की थी।

इस्लामिक रुढ़िवादी देश मोरक्को में इस तरह के मामलों में यह पहली बार है जब अदालत ने सजा सुनाई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मोरक्को में इस तरह की घटनाओं की एक बड़ी श्रृंखला है, जिनकी वजह से मोरक्को के विश्वविद्यालयों की छवि को खासा नुकसान पहुँचा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -