दक्षिण सोमालिया के एक होटल में अल शबाब आतंकवादी संगठन द्वारा किए गए एक आत्मघाती विस्फोट और उसके बाद अंधाधुंध फायरिंग में 26 लोगों की मौत हो गई है। द गार्जियन के अनुसार, जिस होटल में हमला हुआ, वहाँ पर काफी राजनेता और बड़ी हस्तियाँ मौजूद थीं, जो जल्द ही होने वाले धार्मिक चुनावों में हिस्सा लेने वाले थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने किसमायो शहर के लोकप्रिय मेदिना होटल में विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी घुसा दी। इसके बाद आधुनिक हथियारों से लैस कई बंदूकधारी आतंकी गोलीबारी करते हुए होटल में घुस गए। अलकायदा से जुड़े समूह अल शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। वह पहले भी कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दे चुका है।
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी हुसैन मुख़्तार का कहना है- “बहुत बड़ा धमाका हुआ। घटनास्थल पर अफ़रा-तफ़री मच गई। मैंने कुछ लाशें देखीं। आस-पास की बिल्डिंग्स से लोग निकलकर भाग रहे थे।”
हालाँकि, सोमालिया में सुरक्षाबलों ने रात से जारी आतंकवादी ऑपरेशन को सफलतापूर्वक खत्म कर दिया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, “ऑपरेशन अब खत्म हो गया है। इस हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोगों को इलाके से निकाला जा रहा है। चारों हमलावरों को भी हमने मार गिराया है।” सुरक्षा अधिकारी अब्दी धुहुल ने कहा, “हमने एक पूर्व स्थानीय प्रशासन मंत्री और एक नेता समेत सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। अभी हमला समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।”