अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकी एक के बाद एक शहर पर कब्जा करते जा रहे हैं। बुधवार (11 अगस्त) को तालिबानी आतंकियों ने अफगान के कुंदुज प्रांत के भी अधिकतर हिस्से पर कब्जा जमा लिया है। यानी अब कुंदुज एयरपोर्ट भी अफगानिस्तान के हाथ से निकल गया है। यही नहीं भारतीय वायु सेना द्वारा अफगान सेना को गिफ्ट किया गया Mi-35 हिंद अटैक हेलिकॉप्टर को भी तालिबानी आतंकियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। एमआई-35 को रूस द्वारा डिजाइन किया गया था।
कब्जे वाले एयरपोर्ट से इसकी वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें तालिबानी आतंकी गनशिप की रखवाली कर रहे हैं। हालाँकि, हेलीकॉप्टर के इंजन के रोटर ब्लेड और महत्वपूर्ण पार्ट्स गायब दिख रहे हैं। वीडियो और फोटो को बारीकी से देखने पर पता चलता है कि रोटर ब्लेड जमीन पर, हेलीकॉप्टर के नीचे रखे गए थे।
रक्षा विश्लेषक जोसेफ डेम्पसी (Joseph Dempsey) के अनुसार, 14 जुलाई को सेटेलाइट फोटो में कुंदुज के हैंगर में अपने रोटर ब्लेड के साथ एक एमआई-35 अटैक हेलीकाप्टर खड़ा दिखाई दिया था, लेकिन कल यानी 10 अगस्त को क्लिक की गई फोटो में बिना रोटर ब्लेड के हेलीकॉप्टर दिखाई दिया। इसलिए, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अफगान सेना ने तालिबान आतंकियों से हारने का अनुमान लगा लिया था, जिसके चलते उन्होंने हेलीकॉप्टर के पुर्जे हटा दिए।
Video reportingly shows #Taliban captured Kunduz airport with #Afghanistan Air Force Mi-35 Hind attack helicopter pic.twitter.com/u7jZJdR800
— Joseph Dempsey (@JosephHDempsey) August 11, 2021
साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके रोटर ब्लेड को हटाने के अलावा ये भी हो सकता है कि अफगान वायु सेना ने ही हेलीकॉप्टर से उसके इंजन को अलग कर दिया होगा। ताकि उसका प्रयोग ना किया जा सके। हालाँकि, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है। हेलीकॉप्टर के पास खड़े तालिबानी आतंकवादियों की तस्वीर में इसके आसपास रखे रोटर ब्लेड्स भी दिख रहे हैं। भारतीय रक्षा विशेषज्ञ मनु पब्बी के अनुसार, यह संभव है कि अफगान वायु सेना अन्य हेलीकॉप्टरों की मरम्मत के लिए इनके पार्ट्स का इस्तेमाल कर रही हो।
तालिबान ने कथित तौर पर इस हफ्ते कुंदुज एयरपोर्ट, अफगान सेना के ठिकानों के साथ-साथ उत्तरपूर्वी शहर कुंदुज पर भी पूरी तरह से कब्जा कर लिया। कुंदुज राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण प्रांत माना जाता है। यह शहर उत्तरी प्रांतों और मध्य एशिया के प्रवेश द्वार पर स्थित है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि उसके लोग एयरपोर्ट के करीब हैं। आज, तालिबानी आतंकवादियों ने एयरपोर्ट पर कब्जा कर लिया और कुंदुज एयरपोर्ट पर अफगान सेना के मुख्यालय सहित अफगानिस्तानी सेना से उसका नियंत्रण भी छीन लिया है।
#Breaking: Thousands of #Kabul soldiers, police and commandos surrender to Taliban at kunduz airport.#Afghanistan #Taliban #BreakingNews #Russia #Usa #India #Iran #Iraq #Pakistan #Saudiarabia pic.twitter.com/yTgaUS2alO
— International Leaks (@Internl_Leaks) August 11, 2021
सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक एयरपोर्ट पर एक सिविलियन प्लेन भी मौजूद था। अफगान नेशनल आर्मी की 217वीं कोर का मुख्यालय हवाई अड्डे पर स्थित है, जो अब तालिबान के नियंत्रण में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सैकड़ों अफगान सैनिकों और पुलिस अधिकारियों ने तालिबान के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।