बांग्लादेश में हिन्दुओं का निशाना बनाने का सिलसिला जारी है। उन पर हमलों से लेकर अपहरण जसी घटनाएँ लगातार हो रही हैं। अब बांग्लादेश में तीन हिन्दू अपहरण का निशाना बने हैं। इनका अपहरण करने वाले इस्लामी कट्टरपंथी पार्टी BNP से जुड़े लोग हैं।
यह घटना बांग्लादेश के चटगाँव में हुई है। शनिवार (25 जनवरी) को इस्लामी कट्टरपंथियों यहाँ हिलव्यू रिहायशी इलाके से तीनों हिन्दू का अपरहण किया। पीड़ितों की पहचान रुबेल रुद्र (42), केशब मित्रा दास (43) और समीर दास (45) के रूप में हुई है। समीर और रुबेल धोबी का काम करते हैं,जबकि केशब एक हिंदू मंदिर में पुजारी हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, चार इस्लामिक कट्टरपंथियों ने इस अपहरण की घटना को अंजाम दिया और पीड़ितों के परिवारों से फिरौती की माँग की। उनकी पहचान बशीर अहमद राणा, मोहम्मद जिहाद, मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद इमोन उर्फ सद्दाम के रूप में हुई है।
चारों आरोपितों ने शनिवार (25 जनवरी, 2025) को क्रमशः रुबेल रुद्र और समीर दास को उनकी दुकान से उठाया। इसके बाद शाम को उन्होंने मंदिर के पुजारी केशव मित्रा दास का अपहरण कर लिया। पीड़ितों को एक निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल पर ले जाया गया और पीटा गया।
इन अपहरणकर्ताओं ने तीनों हिन्दुओं को छोड़ने के लिए फिरौती के तौर पर 9 लाख टका की भी माँग की। मामले की जानकारी इसी दौरान पुलिस को दी गई जो हरकत में आई। चटगाँव पुलिस ने रात में इस इमारत पर छापा मारा और तीनों हिंदुओं को बचा लिया।
पुलिस ने इन चारों इस्लामी कट्टरपंथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 12 धारदार हथियार और 5 मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। चारों आरोपित बीएनपी की छात्र शाखा छात्र दल से जुड़े हैं। बशीर अहमद राणा, मोहम्मद जिहाद, मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद इमोन, आतंकवादी सैफुल इस्लाम उर्फ बर्मा सैफुल के अनुयायी हैं।
ये सभी हिस्ट्रीशीटर हैं और इनके खिलाफ कई पुलिस थानों में चोरी, डकैती, डकैती और वसूली के कई मामले पहले से दर्ज हैं।