Wednesday, April 24, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयपुतिन के घर पर ड्रोन अटैक की कोशिश: रूस ने बताया राष्ट्रपति की हत्या...

पुतिन के घर पर ड्रोन अटैक की कोशिश: रूस ने बताया राष्ट्रपति की हत्या की साजिश, यूक्रेन को ठहराया जिम्मेदार

यूक्रेनी राष्ट्रपति के प्रवक्ता सेर्ही निकिफोरोव ने कहा, "मास्को में जो हुआ वह स्पष्ट रूप से 9 मई से पहले स्थिति को खराब करने के लिए बनाया गया है। यह घटना रूस को यूक्रेन में नागरिक लक्ष्यों पर हमलों को सही ठहराने में मदद कर सकती है और रूस के अंदर स्थानीय प्रतिरोध बलों की छापामार गतिविधियों का संकेत भी दे सकती है।"

रूस और यूक्रेन (Ukrain-Russia War) के बीच पिछले कई महीनों से युद्ध जारी है। इस बीच रूस ने यूक्रेन पर आरोप लगाया है कि उसने मध्य मास्को में स्थित राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के आवास क्रेमलिन को ड्रोन के जरिए निशाना बनाकर उनकी हत्या करने की कोशिश की।

रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय ने कहा कि सुरक्षा बलों ने रात में दो ड्रोन को मार गिराया है। वहीं, पुतिन के प्रवक्ता ने कहा कि रूसी नेता उस समय परिसर में नहीं थे। इस मामले पर यूक्रेन का कहना है कि ड्रोन हमले से उसका कोई लेना-देना नहीं है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल एक क्लिप में क्रेमलिन के ऊपर विस्फोट से पहले एक छोटी सी वस्तु को उड़ते हुए और बाद में उसमें धुँआ उठते हुए दिखाई दे रहा है। हालाँकि, यह फुटेज सही है या गलत, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

रूस ने कहा कि मध्य मास्को में स्थित बड़े सरकारी परिसर क्रेमलिन को निशाना बनाने वाले दो ड्रोन को रडार का उपयोग करके निष्क्रिय कर दिया गया। रूसी राष्ट्रपति के आवास ने कहा, “पिछली रात कीव शासन ने मानव रहित हवाई वाहनों के साथ रूसी संघ के राष्ट्रपति के क्रेमलिन निवास पर हमला करने का प्रयास किया।”

बयान में कहा गया है कि रूस इसे एक सुनियोजित आतंकवादी कृत्य और राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास के रूप में मानता है। रूस जहाँ भी और जब भी आवश्यक समझेगा, प्रतिशोधात्मक उपाय करेगा। बता दें कि रूस के राष्ट्रपति की सुरक्षा बेहद उच्च कोटि की है।

रूस के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि ड्रोन के टुकड़े क्रेमलिन स्थल पर गिरे लेकिन किसी को चोट नहीं आई और इमारतों को कोई नुकसान नहीं हुआ। कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति सुरक्षित हैं और उनका कार्यक्रम सामान्य रूप से जारी रहेगा।

बता दें कि यह घटना रूस की 9 मई विजय दिवस परेड से कुछ समय पहले हुई थी। इस विजय दिवस में कई विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। यह द्वितीय विश्वयुद्ध में रूस की जीत के रूप में मनाया जाता है। अब माना जा रहा है कि इस घटना के बाद रूस यूक्रेन पर नए सिरे से हमले कर सकता है।

उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर ज़ेलेंस्की के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले साल रूस के आक्रमण के बाद यूक्रेन अपने क्षेत्र को मुक्त कराने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। वहीं, एक अन्य अधिकारी ने कहा कि इस घटना से संकेत मिलता है कि रूस यूक्रेन में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति के प्रवक्ता सेर्ही निकिफोरोव ने कहा, “मास्को में जो हुआ वह स्पष्ट रूप से 9 मई से पहले स्थिति को खराब करने के लिए बनाया गया है। यह घटना रूस को यूक्रेन में नागरिक लक्ष्यों पर हमलों को सही ठहराने में मदद कर सकती है और रूस के अंदर स्थानीय प्रतिरोध बलों की छापामार गतिविधियों का संकेत भी दे सकती है।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

आपकी निजी संपत्ति पर ‘किसी समुदाय या संगठन का हक है या नहीं’, सुप्रीम कोर्ट कर रहा विचार: CJI की अध्यक्षता में 9 जजों...

सुप्रीम कोर्ट में निजी संपत्ति को ‘समुदाय का भौतिक संसाधन’ मानने को लेकर 32 साल पुरानी एक याचिका पर सुनवाई की है।

सालों से कॉन्ग्रेस करती आई है देश के लोगों की संपत्ति छीनने की कोशिश, मनमोहन सिंह की सरकार के समय भी रचा गया था...

सैम पित्रोदा के दिए बयान पर आज बवाल हो रहा है लेकिन सच ये है कि भारत की जनता की संपत्ति के पीछे कॉन्ग्रेस 2011 से पड़ी थी। तब, पी चिदंबरम ने इस मुद्दे को उठाया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe