अमेरिका (Amrica) में गन कल्चर वहाँ जिंदगियों पर भारी पड़ रहा है। टेक्सास की घटना के जख्मों को संभवत: अभी अमेरिकी भुला भी न पाए होंगे कि फिलाडेल्फिया में भी इसी तरह की घटना हुई है। यहाँ शनिवार (4 जून 2022) की देर रात फिलाडेल्फिया में साउथ स्ट्रीट पर जमा भीड़ पर अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग (Philadelphia Mass Shooting) कर दी। इस हमले में कुल 14 लोगों को गोली मारे जाने की खबर है, जिसमें से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग बुरी तरह से घायल हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। फिलाडेल्फिया पुलिस ने कहा कि घटना आधी रात से कुछ देर पहले करीब 11 बजे साउथ स्ट्रीट के 200 ब्लॉक पर हुई। इसको लेकर फिलाडेल्फिया के पुलिस निरीक्षक डी एफ पेस ने कहा कि एक अधिकारी ने घटनास्थल पर देखा कि कई बंदूकधारियों ने लोगों की भीड़ पर गोलियाँ चलाईं। हालाँकि, आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद वहाँ से फरार हो गया। पुलिस को घटनास्थल से दो बंदूकें मिली हैं।
Casings and a shot out window along 200blk of South St. 13 people shot, 2 dead. @NBCPhiladelphia pic.twitter.com/tVmM3bO0eB
— Matt Schaffer (@photoguy603) June 5, 2022
पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस घटना में मारे गए लोगों में 2 पुरूष और एक महिला थी। महिला को कई गोलियाँ मारी गई थीं। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया न जा सका। पेस के मुताबिक, लोग सप्ताहांत की तरह ही साउथ स्ट्रीट पर घूमने के लिए इकट्ठे हुए थे।
टेक्सास में भी हुआ था ऐसा हमला
इससे पहले अमेरिका के टेक्सास राज्य में मंगलवार (24 मई, 2022) को एक स्कूल में 18 साल के युवक ने छात्रों और टीचरों को निशाना बनाते हुए अंधाधुन फायरिंग की थी। घटना में 18 छात्र समेत 22 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें 3 टीचर्स भी थे। कुल 13 बच्चे, स्कूल के स्टाफ मेंबर और पुलिसवाले भी फायरिंग में घायल हुए। जानकारी सामने आई थी कि युवक ने AK-47 स्कूल में चलाने से पहले इसका प्रयोग घर में किया था और पहले अपने दादी को गोली मार चुका था।