चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस का कहर पूरे विश्व में जारी है। हर देश इसकी रोकथाम के लिए अपने-अपने स्तर पर घोषणाएँ करने में लगा हुआ है। वहीं पिछले दिनों सार्क देशों के बीच कोरोना पर हुई वीडियो कॉन्फ्रेसिंग पर अमेरिकी रक्षा सचिव ने भारत के पहल की प्रशंसा की है।
दरअसल पेंटागन ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क ओशो ने टेलीफोन पर बातचीत की और सार्क देशों के लिए भारत की COVID-19 के लिए उठाए गए पहल की प्रशंसा की है। उन्होंने बताया कि फोन कॉल के दौरान, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रक्षा प्राथमिकताओं पर भी चर्चा की, जिसमें रक्षा व्यापार को बढ़ाने के लिए चल रहे क्षेत्रीय सहयोग और पहल शामिल हैं। पेंटागन ने आगे कहा कि कोरोना महामारी के चलते दोनों ने संचार को बंद करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया, जो कि व्यापक वैश्विक साझेदारी को सुदृढ़ करता है।
कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री मोदी के सार्क देशों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग प्रस्ताव की हुई प्रशंसा pic.twitter.com/ySDE3aM6gD
— Dr Kanchan Soral BJP (@SoralDr) March 17, 2020
पेंटागन ने यह भी बताया कि दक्षिण एशियाई देशों के बीच कोविड-19 से संबंधित राहत प्रयासों के समन्वय में भारत के नेतृत्व के लिए एरिज़ोना ने प्रशंसा व्यक्त की है और जल्द से जल्द अवसर पर भारत आने का अपना इरादा व्यक्त किया है। वहीं कोरोनो वायरस संकट के चलते एरिजोना ने इस महीने भारत में अपनी निर्धारित यात्रा को स्थगित कर दिया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर रविवार को सार्क देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। इस चर्चा में श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबया राजपक्षे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोली, भूटान के प्रधानमंत्री, नेपाल के प्रधानमंत्री शामिल रहे थे। भारत की इस पहल की ही अमेरिकी रक्षा सचिव ने प्रशंसा की है।
वहीं कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी कड़े कदम उठाए हैं। दरअसल अमेरिका में कोरोना की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 230, जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 13000 के पार हो गई है। वहीं चीन के बाद कोरोना का इटली में तैजी से फैला है। शुक्रवार को इटली में एक दिन के अंदर कोरोना की वजह से 627 लोगों की जान चली गई, जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण के 5986 नए मामले भी सामने आ गए। इसी के साथ इटली में मरने वालों की संख्या 4032 हो चुकी है। वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 47021 हो गई है।
आपको बता दें कि भारत में भी कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 हो गई है, जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 200 के पार हो गई है। इसी की रोकथाम के लिए भारत सरकार ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।