ऑस्कर अवार्ड्स के दौरान कॉमेडियन क्रिस रॉक और एक्टर विल स्मिथ के बीच जो विवाद हुआ उसकी चर्चा अब हर जगह है। इस बीच अमेरिकी एक्टर विल स्मिथ ने क्रिस से माफी माँगी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा पोस्ट में लिखा कि उनसे बर्दाश्त नहीं हुआ कि उनकी बीवी की मेडिकल कंडीशन का मजाक उड़ाया गया। इसलिए उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया दे दी।
विल स्मिथ ने क्रिस से माँगी माफी
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “हिंसा किसी भी रूप में जहरीली और विनाशकारी होती है। कल रात के एकेडमी अवॉर्ड्स में मेरा व्यवहार स्वीकार करने लायक नहीं था। मेरे खर्चों पर मज़ाक करना मेरे काम का एक हिस्सा है, लेकिन जेडा की मेडिकल कंडीशन का मज़ाक उड़ाना मेरे बर्दाश्त के बाहर था और मैंने भावुक होकर रिएक्ट कर दिया।”
उन्होंने कहा, “मैं सार्वजनिक रूप से तुमसे माफी माँगना चाहता हूँ, क्रिस। मैंने हद पार की, मैं गलत था। मैं शर्मिंदा हूँ। मेरी हरकतें उस आदमी का संकेत नहीं थीं जो मैं बनना चाहता हूँ। प्रेम और दया की दुनिया में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।” उन्होंने एकेडमी, शो के निर्माताओं, किंग रिचर्ड की पूरी फैमिली समेत सभी दर्शक लोगों से माफी माँगी। उन्होंने माना कि उनके इस गलत रवैये से उनके सुंदर सफर पर दाग लग गया है।
बता दें कि ऑस्कर्स अवार्ड्स के दौरान क्रिस रॉक ने जेडा पिंकेट के शेव हेड पर जोक बनाया था। यही विल स्मिथ से बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने बीच मंच पर जाकर उन्हें थप्पड़ मार दिया। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंस ने इस हरकत की निंदा करते हुए अपनी जाँच शुरू कर दी है।
एलोपेसिया क्या है?
क्रिस द्वारा विल की पत्नी जेडा के गंजेपन का जो मजाक बनाया गया वो गंजापन कोई फैशन का हिस्सा नहीं था बल्कि उनकी पत्नी एलोपेसिया बीमारी से पीड़ित हैं। इसकी जानकारी उन्होंने 2021 में भी दी थी। इस बीमारी में सिर के बाल झड़ जाते हैं। अगर जल्द इसे डायगनॉस नहीं किया जाता तो इसका उपचार असंभव हो जाता है। ये बीमारी 30-50 वर्ष की आयु वाले लोगों में होती हैं। इसमें इम्यून सिस्टम हेयर फॉलिकल पर अटैक करते हैं। एक स्टेज ऐसा आता है कि बाल पूरी तरह झड़ जाते हैं लेकिन दोबारा उगते भी हैं। इस बीमारी का कोई तय इलाज नहीं होता इसलिए इसमें हेयर री ट्रांस्प्लांट की सलाह कई बार दी जाती है।
विल स्मिथ और जेडा के तलाक की अफवाह और ओपन मैरिज की चर्चा
गौरतलब है कि जेडा पिंकेट और विल स्मिथ पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने ओपन रिलेशन के कारण जाने जाते हैं। विल की पहली शादी 1992 में शेरी जम्पीनो से हुई। लेकिन 1995 में दोनों अलग हो गए। फिर जेडा से 1997 में शादी हुई और 2013 में उनके तलाक होने की अफवाह उड़ी, लेकिन बाद में इन कयासों को नकार दिया गया। दोनों ने अपने रिश्ते को बचाने के लिए एक दूसरे को छूट दी कि वे किसी के साथ भी रह सकते हैं। अब भी दोनों के रिश्ते पर चर्चा इस खुले रिश्ते के कारण ज्यादा होती है। कुछ साल पहले जेडा शादीशुदा होने बाद भी अगस्त अलसीना के साथ संबंध में थीं।