Saturday, November 16, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयऑस्कर में थप्पड़ की घटना से पर्सनल लाइफ में परेशान, पत्नी जैडा स्मिथ से...

ऑस्कर में थप्पड़ की घटना से पर्सनल लाइफ में परेशान, पत्नी जैडा स्मिथ से तलाक की खबरों के बीच भारत पहुँचे हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ

"अगर वे अलग हो जाते, तो विल को अपनी 350 डॉलर मिलियन की संपत्ति का आधा हिस्सा जैडा को देना होगा। कैलिफोर्निया के कानून के तहत वह आधे की हकदार होंगी। यह एंजेलीना और ब्रैड पिट से भी महँगा तलाक साबित होगा।"

हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ लगातार चर्चा में हैं। पिछले महीने उन्होंने पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ का मजाक उड़ाने पर ऑस्कर अवॉर्ड के मंच पर अमेरिकी कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद खबरें आईं कि विल स्मिथ की पर्सनल लाइफ में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। जल्द ही वो और उनकी पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ तलाक लेने वाले हैं। हालाँकि, इन्हीं खबरों के बीच विल स्मिथ भारत पहुँचे हैं।

अमेरिकी एक्टर को मुंबई में शनिवार (23 अप्रैल 2022) को स्पॉट किया गया। सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। इससे पहले विल साल 2018 में हरिद्वार आए थे। उनका भारत से काफी जुड़ाव है। उन्होंने साल 2020 में धार्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरू जग्गी वासुदेव से भी मुलाकात की थी। ऐसा कहा जा रहा है कि ऑस्कर में थप्पड़ की घटना और फिर पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ के साथ तनाव को लेकर वह बेहद परेशान हैं। इसलिए वह शांति के लिए भारत की यात्रा पर आए हैं।

मालूम हो कि ऑस्कर अवार्ड्स 2022 के दौरान एक्टर विल स्मिथ ने कॉमेडियन क्रिस रॉक को उनकी बीवी का मजाक उड़ाने पर थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद वह विवादों में घिर गए थे। हालाँकि, अमेरिकी एक्टर विल स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करके क्रिस से माफी भी माँग ली थी। उन्होंने लिखा था कि उनसे बर्दाश्त नहीं हुआ कि उनकी बीवी जैडा की मेडिकल कंडीशन का मजाक उड़ाया गया। इसलिए उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया दी। दरअसल, इस कार्यक्रम में क्रिस रॉक डॉक्यूमेंट्री फीचर के लिए जब अवॉर्ड देने आए तो उन्होंने विल की पत्नी के गंजे होने का मजाक उड़ाया। उन्होंने जेडा के बाल देखकर कहा था, “जेडा मैं तुमसे प्यार करता हूँ। G.I Jane 2 फिल्म में तुम्हें देखने के लिए मैं इंतजार नहीं कर सकता।”

हीट मैगजीन (Heat magazine) की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्कर में थप्पड़ की घटना ने विल स्मिथ और उनकी पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ के बीच तनाव बढ़ा दिया है। विल स्मिथ और जैडा पिंकेट स्मिथ (Will Smith and Jada Pinkett Smith) एक-दूसरे से मुश्किल से ही बात करते हैं। मैगजीन के अनुसार, कई वर्षों से दोनों के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं, लेकिन थप्पड़ की घटना के बाद से इन दोनों में दूरियाँ और बढ़ गई हैं।

विल स्मिथ और जैडा स्मिथ की पर्सनल लाइफ को लेकर मैगजीन में लिखा गया है, “अगर वे अलग हो जाते, तो विल को अपनी 350 डॉलर मिलियन की संपत्ति का आधा हिस्सा जैडा को देना होगा। कैलिफोर्निया के कानून के तहत वह आधे की हकदार होंगी। यह एंजेलीना और ब्रैड पिट से भी महँगा तलाक साबित होगा।” जैडा पिंकेट स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी कुछ ऐसा लिखा है, जिसको लेकर दोनों की तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं। उन्होंने शुक्रवार (22 अप्रैल 2022) को लिखा, “मैं किसी के जाने का दर्द महसूस नहीं करना चाहती।”

बता दें कि विल स्मिथ अमेरिकी कलाकार हैं। 90 के दशक से इंडस्ट्री में सक्रिय रहने वाले स्मिथ की पहचान एक रैपर और फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर भी होती हैं। साल 2019 में आई अलादिन फिल्म में उन्होंने जिन्न का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह हाल में किंग रिचर्ड नाम की फिल्म में नजर आए थे। उन्होंने मैन इन ब्लैक और आफ्टर अर्थ जैसी फिल्मों में भी अच्छी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में दिया जीत का ‘महामंत्र’, बताया कैसे फतह होगा महाराष्ट्र का किला: लोगों से संवाद से लेकर बूथ...

पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनको चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

‘पिता का सिर तेजाब से जलाया, सदमे में आई माँ ने किया था आत्महत्या का प्रयास’: गोधरा दंगों के पीड़ित ने बताई आपबीती

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के नरसंहार के 22 वर्षों बाद एक पीड़ित ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -