Monday, November 25, 2024
Homeविविध विषयअन्य3 मिनट में 35 बड़ी बातें: छोटा है, सटीक है, हर कुछ समेटे हुए...

3 मिनट में 35 बड़ी बातें: छोटा है, सटीक है, हर कुछ समेटे हुए है

पीयूष गोयल ने 1 फरवरी 2019 को अंतरिम बजट पेश किया। बजट लंबा होता है, थोड़ा उबाऊ होता है। आँकड़े ज्यादा होते हैं, तो पकाऊ भी होता है। इसलिए हम लेकर आए हैं सिर्फ मुख्य बातें:

कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने 1 फरवरी 2019 को अंतरिम बजट पेश किया। बजट लंबा होता है, थोड़ा उबाऊ होता है। आँकड़े ज्यादा होते हैं, तो पकाऊ भी होता है। इसलिए हम लेकर आए हैं सिर्फ मुख्य बातें:

  • मनरेगा के लिए 60,000 करोड़ रुपए
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 19,000 करोड़ रुपए
  • 22वाँ नया AIIMS हरियाणा में खोलने की घोषणा
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN, पीएम-किसान) की शुरुआत: 2 हेक्टेयर तक की जोत वाले सभी भू-स्वामी किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6000 रुपए तीन बराबर-बराबर (2000-2000-2000) किस्तों में सीधे बैंक खाते में होगा ट्रांसफर
  • पीएम-किसान के लिए 2019-20 के लिए 75,000 करोड़ रुपए जबकि 2018-19 के संशोधित अनुमान में 20,000 करोड़ रुपए
  • राष्ट्रीय कामधेनु आयोग बनाने की घोषणा – यह गायों के लिए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने और कल्याणकारी स्कीमों पर काम करेगा
  • राष्ट्रीय गोकुल मिशन का आवंटन बढ़ाकर 750 करोड़ रुपया किया गया
  • अलग मत्स्य पालन विभाग बनाने की घोषणा
  • किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण लेने वालों को 2% ब्याज सब्सिडी; ऋण समय पर चुकाने वालों को 3% अतिरिक्त ब्याज सब्सिडी
  • गंभीर प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित सभी किसानों को 2% ब्याज सब्सिडी तथा तत्काल भुगतान के प्रोत्साहन के रूप में 3% अतिरिक्त ब्याज सब्सिडी
  • न्यू पेंशन स्कीम (NPS) में कर्मचारियों के योगदान को 10% रखते हुए सरकार के योगदान को 4% से बढ़ाकर 14% कर दिया है।
  • श्रमिकों को दिए जाने वाले बोनस आकलन की अधिकतम सीमा 3500 से बढ़ाकर 7000 रुपए
  • श्रमिकों को दिए जाने वाले वेतन की अधिकतम सीमा को 10,000 से बढ़ाकर 21,000 रुपए
  • ग्रेच्युटी के भुगतान की सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए
  • ESI के लिए सुरक्षा पात्रता की सीमा 15,000 से बढ़ाकर 21,000 रुपए की गई
  • प्रत्येक श्रमिक के लिए न्यूनतम पेंशन 1000 रुपए तय
  • सर्विस के दौरान मौत होने पर श्रमिक के आश्रितों को EPFO से मिलने वाली 2.5 लाख रुपए की राशि को बढ़ाकर 6 लाख रुपए किया गया
  • आंगनबाड़ी और आशा योजना के तहत सभी श्रेणियों के मानदेय में लगभग 50% की वृद्धि
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन नामक वृहत पेंशन योजना का आरंभ
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशन योजना के तहत 15,000 रुपए से कम के मासिक वेतन वालों को 60 वर्ष की उम्र के बाद से प्रति माह 3000 रुपए का पेंशन दिया जाएगा
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशन योजना में 29 वर्ष की आयु से जुड़ने वाले कामगारों को प्रति माह 100 रुपए का अंशदान 60 वर्ष की आयु तक करना होगा। 18 वर्ष की आयु से इसमें जुड़ने वाले को प्रति माह 55 रुपए का अंशदान 60 वर्ष की आयु तक करना होगा। सरकार भी हर अंशदाता के पेंशन खाते में बराबर की राशि जमा करेगी।
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशन योजना के पहले साल के लिए 500 करोड़ रुपए का आवंटन
  • रक्षा बजट 3 लाख करोड़ रुपए का। आवश्यक हुआ तो और अधिक बढ़ोतरी की जाएगी
  • रेलवे के लिए 64,587 करोड़ रुपए की पूंजीगत सहायता का प्रस्ताव
  • पूर्वोतर क्षेत्रों में अवसंरचना विकास के लिए 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 58,166 करोड़ रुपए
  • किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए 75,000 करोड़ रुपए की व्यवस्था
  • राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के लिए 38,572 करोड़ रुपए
  • एकीकृत बाल विकास स्कीम के लिए 27,584 करोड़ रुपए
  • अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिए 35.6% की वृद्धि के साथ 76,801 करोड़ रुपए
  • अनुसूचित जनजातियों के कल्याण के लिए 28% की वृद्धि के साथ 50,086 करोड़ रुपए
  • 5 लाख रुपए सालाना तक की आय वालों को कोई कर नहीं
  • 6.5 लाख रुपए सालाना तक की आय वालों को कोई कर नहीं यदि वे भविष्य निधि, विशिष्ट बचतों या बीमा आदि में निवेश करते हों तो
  • वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए मानक कटौती (स्टैंडर्ड डिडक्शन) को 40,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपए किया गया
  • बैंकों/डाकघरों में जमा धनराशियों से अर्जित ब्याज पर कर की कटौती सीमा 10,000 से बढ़ाकर 40,000 रुपए की गई
  • HBA में कर से मिलने वाली छूट की सीमा 1,80,000 से बढ़ाकर 2,40,000 रुपए करने का प्रस्ताव
Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

उत्तराखंड की जिस सुरंग में फँसे थे 41 श्रमिक, वहाँ अब ‘बाबा बौखनाग’ का मेला: जानिए कौन हैं वे देवता जिनके सामने सिर झुकाने...

उत्तराखंड में सिल्क्यारा सुरंग में हादसे वाली जगह पर एक वर्ष बाद बाबा बौखनाग का मेला लगा है। इसमें अर्नाल्ड डिक्स भी बुलाए गए हैं।

जुमे पर रची गई थी संभल हिंसा की साजिश: सपा MP जियाउर्रहमान बर्क और MLA इकबाल महमूद के बेटे पर FIR, जामा मस्जिद का...

संभल पुलिस ने रविवार को हुई हिंसा के मामले में कुल 7 FIR दर्ज की है। यह हिंसा 2 थानाक्षेत्रों में फैली थी जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
- विज्ञापन -