कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अल्पसंख्यक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अगर केंद्र में कॉन्ग्रेस की सरकार बनती है तो वह तीन तलाक़ क़ानून को ख़त्म कर देंगे। इसके बाद से न सिर्फ़ नेताओं के द्वारा इसे राजनीतिक बताया गया, बल्कि कई सारे ट्विटर यूज़र ने भी राहुल गाँधी के इस ऐलान को लेकर जमकर तंज कसा।
@RahulGandhi ने कहा कि सत्ता मे आये तो तीन तलाक खत्म करेगे…लगे हाथ अयोध्या मे बाबरी मस्जिद का भी ऐलान कर देते…
— गौरव खरुसा (@Gaurrav_kharusa) February 7, 2019
सिर्फ यही कारण है कि #हिन्दू #कांग्रेस से नफरत करता है
#कांग्रेस के लिए वोट ज़्यादा महत्वपूर्ण है या महिलाओं का आत्मसम्मान,उनका इंसाफ? सत्ता में आने पर तीनतलाक कानून खत्म करने की बात कह कर कांग्रेस मुस्लिमों को खुश करना चाहती है लेकिन ये भूल गई कि जो #TripleTalaq पीड़िता हैं वो भी मुसलमान ही हैं#कांग्रेस_वचनपत्र_2019#2019Elections
— Vijay Singh (@SinghVijayrauza) February 7, 2019
अब तो इस #पप्पू और इसकी #कांग्रेस की पूरी #औकात साफ हो चुकी है कि अब इसने खुलकर कह दिया है किअगर ये #सत्ता में आये तो #तीन_तलाक_कानून रद्द कर देंगे!???इससे साफ हो गया है कि ये एक #मुल्लाख़ानदान ही है जो अपनीऔर अपने जैसों की #अय्याशियों पर ब्रेक नहीं लगने देना चाहता है,#नीचलोग
— Amit Singh {A.S.R.}?ੴ?️????? (@AmitSin56548528) February 7, 2019
55…… साल तक राज करने वाली #कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा यही है …???
— Nortanyadav (@NortonYadav) February 7, 2019
कांग्रेस पार्टी ने बांटो और राज करो की नीति अपनाई..!!
सत्ता में आने के लिए कुछ भी करेंगे..
इतनी घटिया राजनीति… Stupid #Pappu we hate you..?
#कांग्रेस हमेशा से ही #मुस्लिमों की पार्टी रही है
— DB Jha (@db_jha) February 7, 2019
और रहेगी भी। यह बात हम #हिंदुओं के समझ में जितनी जल्दी आये उतना सही होगा।#हिन्दुओं जागो_हिन्दु जगाओ_कांग्रेस भगाओ
अगर #कांग्रेस सत्ता में आई तो #3तलाक को खत्म करेंगे। : कांग्रेस
— ❤️छिछोड़ा? (@chichoda143) February 7, 2019
लगता है लंबे समय से #हलाला के लिए कांग्रेसी को आमंत्रण नहीं मिला।।
सरकार आते ही #TripleTalaq कानून खत्म करेंगे – #Congress
— अंकित कुमार झा (@AnkitKumarJha_) February 7, 2019
● #मुस्लिम महिलाओं को अत्याचार की भट्टी मे झोंक देंगे।
● महिला सशक्तिकरण की बात करेंगे पर महिला विरोधी कानून का समर्थन करेंगे।
● सच ही कहा, बाबरी मस्जिद की पुनर्स्थापना की घोषणा भी कर देनी चाहिए।#CongForTripleTalaq https://t.co/UXXhKUKRmA
डूबते को तिनके का सहारा।
— ajitsinh Jagirdar #Translator #अनुवादक ?? (@AjitsinhJagirda) February 7, 2019
कांग्रेस ने #मुस्लिम कट्टरपंथीयों को खुश करने के लिए मुस्लिम महिलाओं को #तलाक_हलाला_तलाक_हलाला_तलाक…
के हवाले किया। #CommunalRahul https://t.co/Ta4r4JX9Eb