Saturday, March 15, 2025
Homeरिपोर्टमीडियाखालिस्तानी आतंकी पन्नू को ABP के पत्रकार ने दिया ऑफर- आप भारत आओ, पंजाब...

खालिस्तानी आतंकी पन्नू को ABP के पत्रकार ने दिया ऑफर- आप भारत आओ, पंजाब में रेफरेंडम कराने मैं चलूँगा: मोदी सरकार ने कहा- आतंकियों का मंच न बने TV चैनल

ABP न्यूज ने ऑपरेशन 'गद्दार' टाइटल के साथ खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का इंटरव्यू लिया था। इस दौरान पन्नू लगातार जहर उगलता रहा। देश विरोधी बातें करता रहा। लेकिन एबीपी के पत्रकार उसे 'आप' कहकर संबोधित करते रहे।

केंद्र की मोदी सरकार ने टीवी चैनलों को सलाह दी है कि वे ऐसे लोगों को मंच न दें जिन पर गंभीर अपराध, आतंकवाद के आरोप हैं या फिर वे भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े हुए हैं। यह सलाह ऐसे समय में आई है जब खालिस्तानी आतंकियों के मुद्दे पर भारत और कनाडा के बीच तनाव है। इस तनाव के बीच ही एबीपी न्यूज (ABP News) पर आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) नजर आया था।

बातचीत में आतंकवादी पन्नू को एबीपी न्यूज के पत्रकार जगविंदर पटियाल बार-बार ‘आप’ कहकर संबोधित कर रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने उससे यह भी कहा कि यदि वह भारत आए तो वे उसके साथ जनमत संग्रह करवाने पंजाब जाएँगे। एबीपी न्यूज ने अब इस इंटरव्यू का वीडियो और इससे जुड़ी खबर डिलीट कर दी है।

दरअसल, ABP न्यूज ने ऑपरेशन ‘गद्दार’ टाइटल के साथ गुरपतवंत सिंह पन्नू का इंटरव्यू लिया था। इसमें एबीपी के एग्जीक्यूटिव एडिटर जगविंदर पटियाल ने पन्नू से बात की थी। इसमें पन्नू लगातार खालिस्तान के समर्थन की बात कर रहा है। साथ ही पंजाब को एक अलग देश बताने का राग अलाप रहा था। बावजूद जगविंदर पटियाल आतंकी को बार-बार ‘आप’ और ‘मिस्टर पन्नू’ कहकर संबोधित कर रहे थे।

यही नहीं जब पन्नू ने रेफरेंडम यानी जनमत संग्रह की बात की तो पटियाल ने पहले तो उससे कहा कि पंजाब में चुनाव होता है। वहाँ के लोग वोटिंग कर सरकार चुनते हैं। लेकिन जब पन्नू ने रेफरेंडम की बात की तो पटियाल के सुर बदल गए। उन्होंने कहा, “आप यहाँ आओ। अगर लोग आपके साथ खड़े हो जाएँगे आपको वहाँ का मुख्यमंत्री बना देंगे तो आप बातचीत करना। मैं आपसे कहता हूँ आप यहाँ आइए। मैं आपके साथ चलूँगा और पंजाब में रेफरेंडम करवाऊँगा। अगर लोग कहेंगे कि आपका एजेंडा ठीक है तो आप मुख्यमंत्री बन जाइएगा।”

दिलचस्प बात यह है कि जगविंदर पटियाल ने ऐसा एक बार नहीं, बल्कि कई बार किया। पटियाल ने तो पन्नू से यह भी कहा कि वह भारत में जनमत संग्रह करवाए। इसके बाद उसे जो एजेंडा चलाना है चलाए। यही नहीं इस इंटरव्यू के दौरान पन्नू ने कई बार देश के संविधान से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक पर कीचड़ उछालने की कोशिश की। लेकिन एबीपी न्यूज का पत्रकार से पूरे इंटरव्यू में आप-आप कहते रहे।

आतंकियों के प्लेटफॉर्म न बनें टीवी चैनल

केंद्र सरकार ने गुरुवार (21 सितंबर, 2023) को एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि टीवी चैनल ऐसे व्यक्तियों को कोई मंच प्रदान करने से बचें जिन पर आतंकवाद या अन्य किसी प्रकार के गंभीर आरोप हैं या फिर वे प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित हैं। बयान में आगे कहा गया है कि हाल ही में एक टीवी चैनल ने ऐसे व्यक्ति का इंटरव्यू किया है, जिस पर आतंकवाद सहित अपराध के गंभीर मामले हैं। साथ ही वह एक ऐसे संगठन से संबंधित है, जिसे भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है।

केंद्र सरकार द्वारा जारी बयान में यह भी कहा गया है कि इस इंटरव्यू के दौरान व्यक्ति ने कई ऐसे कमेंट किए गए थे, जो देश की संप्रभुता/अखंडता, भारत की सुरक्षा तथा अन्य देश के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों के लिए हानिकारक हैं। साथ ही इससे देश में सार्वजनिक व्यवस्था बाधित होने की भी आशंका है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सड़कों पर बिखरी लाशें, औरतों को नंगा कर घूमा रहे, डर से देश छोड़ भाग रहे लोग… इस्लामी हुकूमत में रहेगा सीरिया, अंतरिम राष्ट्रपति...

सीरिया में असद अल-बशर की सरकार का तख्तापलट के बाद वहाँ अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने इस्लामवादियों का शासन लागू कर दिया है।

होली का जश्न मना रहे हिंदुओं ने मस्जिद पर किया ‘हमला’: रत्नागिरी का जो Video दिखा प्रलाप कर रहे जुबैर-ओवैसी जैसे इस्लामवादी, उसकी हकीकत...

मोहम्मद जुबैर, असदुद्दीन ओवैसी और कुछ इस्लामी ग्रुपों ने दावा किया कि हिंदुओं ने मस्जिद पर हमला किया। ऐसा सबकुछ होली के जश्न के दौरान हुआ।
- विज्ञापन -