असम के गुवाहाटी स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय (LGBI) हवाई अड्डे ने उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया गया था कि एयरपोर्ट पर महिला कर्मचारियों के पारंपरिक परिधान पहनने पर रोक लगा दी गई है। इस एयरपोर्ट का संचालन अडानी ग्रुप करता है। असम के एक बड़े मीडिया हाउस ने इस प्रतिबंध को लेकर खबर प्रकाशित की थी। लेकिन, एयरपोर्ट प्रबंधन ने अपने आधारिक ट्विटर हैंडल से इस दावे को नकार दिया है।
एयरपोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “एक निजी टीवी चैनल ने आरोप लगाया है कि लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘प्रणाम’ सेवा की महिला कर्मचारियों से पारंपरिक कपड़ों और गहने नहीं पहनने को कहा गया है। यह पूरी तरह से निराधार और झूठा है। एयरपोर्ट स्टाफ को ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है। हम असम और पूर्वोत्तर की संस्कृति और परंपराओं की प्रशंसा और उनका सम्मान करते हैं।”
We would like to draw your attention to this fact that the allegation levelled by a private TV channel, against the female team members of Pranaam, is baseless and untrue. #GuwahatiAirport greatly admires the culture and traditions of Assam and the Northeast. pic.twitter.com/DtUtfKt59l
— GUWAHATI INTERNATIONAL AIRPORT (@GuwahatiAirport) November 11, 2021
जिस चैनल ने यह खबर चलाई थी वो प्रतिदिन टाइम्स है। इसका संचालन वामपंथी मीडिया हाउस सादिन-प्रतिदिन समूह करता है। यह मीडिया हाउस राज्य का सबसे बड़ा डेली ‘असोमिया प्रतिदिन‘ भी चलाता है। प्रतिदिन टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि अडानी समूह ने ‘प्रणाम’ नाम की एक कंपनी को ठेका दिया है। उक्त कंपनी (प्रणाम) ने एक ड्रेस कोड जारी किया है जहाँ महिला कर्मचारियों के पारंपरिक कपड़े पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दावा किया गया था कि महिला कर्मचारियों को सिंदूर और बिंदी भी नहीं लगाने दिया जा रहा है।
रिपोर्ट में कहा गया है, “नए नियम के अनुसार महिला कर्मचारी मेखला चादर (असम की पारंपरिक पोशाक) चूड़ियाँ, मंगलसूत्र और यहाँ तक कि LGBI हवाई अड्डे पर ड्यूटी के दौरान सिंदूर तक नहीं लगा सकती हैं।” आरोप यहाँ तक लगाए जा रहे हैं कि एयरपोर्ट ने विवाहित महिलाओं के बिंदी लगाने तक पर रोक लगा दिया है। रिपोर्ट में इसे असमिया संस्कृति और परंपरा का सरासर अपमान करार दिया गया है। हालाँकि, एयरपोर्ट प्रबंधन ने इस खबर का खंडन करते हुए स्पष्ट किया है कि अडानी समूह से जुड़ी ‘प्रणाम’ ने इस तरह का कोई भी ड्रेस कोड लागू ही नहीं किया है।
वहीं अगर प्रतिदिन मीडिया हाउस की बात की जाए तो यह असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की कड़ी आलोचना करने और उन्हें बदनाम करने के लिए कुख्यात रहा है। LGBI एयरपोर्ट के संचालन का जिम्मा जब से अडानी समूह को दिया गया है, तभी से राज्य में विपक्ष इसका विरोध कर रहा है। यह रिपोर्ट भी अडानी समूह के खिलाफ दुष्प्रचार के हिस्से के तौर पर देखा जा रहा है।
I won’t bow down before Sri Jayanta Baruah of Pratidin. Know him very well since my childhood and I can vouch that he is not Saint (1)
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) February 22, 2017
If Assam Tribune can give salary to its employees as per wage board why not Pratidin?Jayanta Baruah should not lecture on morality.Exploiter
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) February 24, 2017
राज्य के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी सोशल मीडिया पर कई बार इस मीडिया ग्रुप के मालिक जयंत बरुआ की आलोचना कर चुके हैं।