शुक्रवार (फ़रवरी 01, 2019) सुबह कश्मीर के शोपियाँ में एक लड़की की लाश बरामद हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने 25 वर्षीय लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने इस घटना की वीडियो बनाई और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पीड़िता की पहचान पुलवामा के डूंगरपुर निवासी इशरत मुनीर के रूप में हुई है। महिला का शव शोपियाँ जिले के द्रागाद इलाके से बरामद किया गया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक लड़की एक पुलिसकर्मी की बहन बताई जा रही है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम उस IP एड्रेस का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जहाँ से वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है और दोषियों को पकड़ने के लिए जाँच चल रही है।”
25 year old woman murdered in cold blood: Omar won’t take a stand?
— Republic (@republic) February 1, 2019
Share your views using – #KashmirExecutionTape https://t.co/Ar5oNWEpM1
पुलिस ने बताया कि, ”आतंकवाद के वीभत्स कृत्य के तहत आतंकवादियों ने 25 वर्षीय लड़की की बेहद नज़दीक से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शोपियाँ जिले में जैनापुरा के द्रागाद इलाके से शव बरामद किया। प्रवक्ता ने कहा, ”आतंकवादियों ने इस वीभत्स घटना को अंजाम देते हुए इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।
पुलिस ने बताया कि 10 सेकंड के इस वीडियो में महिला हाथ जोड़कर दया की भीख मांगती दिखाई दे रही है, लेकिन बंदूकधारी ने उसे 2 बार बेहद नज़दीक से गोली मार दी। पुलिस ने कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। प्रवक्ता ने कहा, ”पुलिस की जांच कुछ विश्वसनीय सूचनाओं पर केंद्रित है और उम्मीद है कि जल्द ही दोषियों को कठघरे में खड़ा किया जाएगा।”
कुछ रिपोर्ट्स में मीडिया का मानना है कि पूर्व आतंकवादी ज़ीनत-उल-इस्लाम इस मृत लड़की का मामा है, इसे जनवरी 13, 2019 को कटपोरा कुलगाम में एक मुठभेड़ में एक सहयोगी के साथ बंद कर दिया गया था। कहा जा रहा है कि इस लड़की को सूचनाएँ पहुँचाने के आरोप के चलते मारा गया है।
कश्मीर में इस प्रकार की यह पहली घटना नहीं है, नवंबर 2018 को शोपियां जिले के निकलोरा गाँव में 17 वर्षीय नदीम मंज़ूर की गोलियों से छलनी लाश मिली थी।