श्रीनगर में चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकवाद के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने कश्मीर में आतंकवाद को लेकर किए गहन अध्यन पर भी बड़ा बयान दिया है।
#WATCH Jammu and Kashmir: Joint press conference by Chinar Corps Commander Lt General K J S Dhillon and J&K DGP Dilbag Singh in Srinagar https://t.co/wFCu9BaxN6
— ANI (@ANI) August 2, 2019
उन्होंने बताया कि 83% स्थानीय लोग जो आतंकवादी बनते हैं, वे पुराने पत्थरबाज रह चुके होते हैं। मतलब अगर आपने गलती से या बहकावे में आकर पत्थरबाजी का रास्ता चुन लिया तो आप बहुत हद तक आतंकवादी बनने की कगार पर पहुँच जाते हैं।
‘Stone Pelter Today, Terrorist Tomorrow’: 83 Per Cent Of Militants Had A History Of Pelting Stones, Army Analysis Reveals https://t.co/9fnUUHpSwK
— Swarajya (@SwarajyaMag) August 2, 2019
अपने इस बयान के साथ कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ने राज्य की सभी माताओं-बहनों से अनुरोध के स्वर में कहा कि अगर आज आपका बच्चा 500 रुपए के लिए पत्थरबाजी करता है तो वह कल आतंकवादी बन जाएगा। जाहिर है यहाँ कमांडर के ऐसा कहने के पीछे इशारा स्पष्ट था कि अगर माताएँ अपने बच्चों को आज पत्थरबाज बनने से नहीं रोकेंगी तो उनका बच्चा संभवत: एक साल के भीतर मारा जाएगा।
Chinar Corps Commander Lt General K J S Dhillon in Srinagar: A Pakistan Army landmine has also been recovered from one of the caches of terrorists. This clearly indicates that Pakistan Army is involved in terrorism in Kashmir, this will not be tolerated. pic.twitter.com/p6vNcORypQ
— ANI (@ANI) August 2, 2019
केजेएस ढिल्लों ने इस दौरान बढ़ते आईईडी थ्रेट के बारे में बात की और बताया, “हम कई तरह की IED की जाँच कर रहे हैं और IED एक्सपर्ट आतंकवादियों को पकड़कर मारा जा रहा है। पाकिस्तान कश्मीर में शांति को बाधित करने की कोशिश कर रहा है। हम कश्मीर के ‘आवाम’ को आश्वस्त करते हैं कि किसी को भी शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि आतंकवादियों के पास से पाकिस्तान सेना की लैंडमाइंस बरामद की गई है, जिससे साबित होता है कि पाकिस्तानी सेना कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।