भगोड़ा आतंकी दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) पाकिस्तान में ही है। उसका घर कराची के एक दरगाह के पास है। उसने एक पाकिस्तानी पठान महिला से दूसरी निकाह भी कर ली है। उसके टारगेट पर देश के बड़े नेता और कारोबारी हैं। ये खुलासे दाऊद की बहन हसीना पारकर के बेटे अलीशाह ने की है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अलीशाह ने राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) को सितंबर 2022 में पूछताछ के दौरान ये जानकारियाँ दी थी।
रिपोर्ट के अनुसार अलीशाह से मिली जानकारियों के आधार पर NIA ने कई जगहों पर रेड डाल डी गैंग के नेटवर्क से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल की थी। अलीशाह ने बताया है कि उसका मामा पाकिस्तान का दामाद बन चुका है। उसने पाकिस्तान के एक पठान परिवार की महिला से दूसरा निकाह कर रखा है। ऐसा अपनी पहली बीवी महजबीन को जाँच एजेंसियों की नजर से बचाने के लिए किया है। लेकिन, महजबीन को उसने तलाक नहीं दिया है।
#TimesNetwork Exclusive | #DawoodIbrahim’s nephew has disclosed shocking details about the fugitive underworld don during an interrogation by the National Investigation Agency.
— Mirror Now (@MirrorNow) January 17, 2023
THREAD 🧵 | #Karachi pic.twitter.com/nvVmiA4IZj
दाऊद के भांजे अलीशाह ने बताया है कि वह जुलाई 2022 में महजबीन से दुबई में मिला था। उसी समय महजबीन ने उसे दाऊद की दूसरी शादी के बारे में बताया था। अलीशाह ने यह भी कहा है कि त्यौहारों या अन्य खास मौकों पर व्हाट्सएप कॉल के जरिए महजबीन भारत में रह रहे रिश्तेदारों से बात करती है। दाऊद इब्राहिम के ठिकाने को लेकर अलीशाह ने दावा किया है कि दाऊद पाकिस्तान के कराची में ही है। फिलहाल दाऊद इब्राहिम, हाजी अनीस उर्फ अनीस इब्राहिम शेख और मुमताज रहीम फाकी व अपने परिवार के साथ कराची के अब्दुल्ला गाजी बाबा दरगाह के पीछे डिफेंस कॉलोनी में रह रहा है।
यही नहीं अलीशाह ने जाँच एजेंसी को बताया है कि दाऊद इब्राहिम देश के प्रमुख राजनेताओं और व्यापारियों को निशाना बनाने के लिए एक खास टीम तैयार कर रहा है। इस टीम के जरिए ही वह देश के बड़े शहरों में हिंसा भड़काने और आतंक फैलाने की योजना बना रहा है। जाँच एजेंसी दाऊद के भांजे के बयानों की पुष्टि में जुटी है।