यह खबर सुखद नहीं है। भारतीय सेना के विमान दो स्थानों पर दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। शनिवार (28 जनवरी, 2023) की सुबह पहला हादसा मध्य प्रदेश के मुरैना में हुआ। एएनआई की खबर के मुताबिक लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज-2000 क्रैश हो गए हैं। रिपोर्टों के मुताबिक एक अभ्यास के दौरान यह हादसा हुआ। हादसे में एक शख्स के मौत की खबर है जबकि दो पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं दूसरा हादसा राजस्थान के भरतपुर में हुआ।
Two fighter aircraft of IAF were involved in an accident near Gwalior today morning. The aircraft were on routine operational flying training mission.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) January 28, 2023
One of the three pilots involved, sustained fatal injuries. An inquiry has been ordered to determine the cause of the accident.
#WATCH | Wreckage seen. A Sukhoi-30 and Mirage 2000 aircraft crashed near Morena, Madhya Pradesh. Search and rescue operations launched. The two aircraft had taken off from the Gwalior air base where an exercise was going on. pic.twitter.com/xqCJ2autOe
— ANI (@ANI) January 28, 2023
मुरैना में दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर राहत बचाव कर्मी पहुँच गए। रिपोर्टों के मुताबिक दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। अभ्यास के दौरान मुरैना के पहाड़गढ़ से करीब पाँच किलोमीटर दूर निरार रोड पर दोनों विमान क्रैश हुए। बताया जा रहा है कि पहाड़गढ़ इलाके के लोगों ने जंगल में धमाके की तेज आवाज सुनी। धमाके के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे। प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक जब वे हादसे वाली जगह पर पहुँचे तो विमान का मलबा पड़ा हुआ था और उसमें आग लगी हुई थी।
IAF court of inquiry to establish whether there was a mid-air collision or not. The Su-30 had 2 pilots while Mirage 2000 had one pilot during the crash. Initial reports suggest 2 pilots are safe while an IAF chopper reaching the location of the 3rd pilot soon: Defence Sources
— ANI (@ANI) January 28, 2023
मुरैना के कलेक्टर ने जानकारी दी है कि हादसा सुबह 5.30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे में दो पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए थे। दुर्घटना के दौरान सुखोई-30 में 2 पायलट थे जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था। प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक 2 पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं जबकि एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर तीसरे पायलट की तलाश कर रहा है।
स्थानीय पुलिस की मानें तो हादसे में एक शख्स की मौत हुई है और 2 घायल हुए हैं। एएनआई ने हादसे के बाद का वीडियो जारी किया है। इसमें विमान का मलवा जलता नजर आ रहा है। राहत और बचाव दल के लोग मौके पर पहुँच चुके हैं।
Received info about a plane crash around 10-10.15 am. After coming here, it was found it was an IAF fighter jet. Going by the debris, we’re unable to adjudge if it’s a fighter plane or a regular plane. Yet to know if pilots got out or are still in: Bharatpur DSP at Bharatpur, Raj pic.twitter.com/W9BupSKU8B
— ANI (@ANI) January 28, 2023
उधर राजस्थान के भरतपुर के उच्चैन में भी शनिवार की सुबह तकरीबन 10 बजे सेना का एक विमान क्रैश हो गया। भरतपुर के कलेक्टर आलोक रंजन ने जानकारी दी कि पुलिस और बचाव कर्मी दुर्घटना वाले स्थल पर पहुँच चुके हैं। हादसे के बाद भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुँच गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक विमान के क्रैश होने की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है। हादसे के वक्त विमान में कितने लोग सवार थे और उनके सुरक्षित होने के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है।