अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फ़ैसला सुनाते हुए हिन्दुओं के पक्ष में निर्णय दिया। राम मंदिर का निर्माण प्रशस्त होने के साथ ही अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई। फ़ैसले की तारीख सामने आते ही पुलिस ने अयोध्या को एक पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया था ताकि कोई हिंसा न हो। इसका असर ये हुए कि कहीं भी कोई अप्रिय वारदात नहीं हुई। अब नई सूचना सामने आई है कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद अयोध्या में बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहा है।
ख़ुफ़िया एजेंसियों ने जैश के एक मैसेज को पकड़ा, जिसे इंटरसेप्ट करने के बाद ये खुलासा हुआ। ये सन्देश जैश के सबसे बड़े सरगना मसूद अजहर का था। इस सन्देश से पता चला है कि कुछ बड़े आतंकी अयोध्या को दहलाने की साज़िश रच रहे हैं। एक टेलीग्राम चैनल में आए सन्देश को इंटरसेप्ट कर भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियों ने इस बड़ी साज़िश की पोल खोली है। इस सूचना के साथ ही देश भर में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। अलर्ट जारी कर दिया गया है।
वैसे ये पहली बार नहीं है, जब आतंकी अयोध्या को दहलाने की साज़िश रच रहे हों। अब तक सुरक्षा बलों की चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण वो सफल नहीं हो पाए हैं। अभी जिस तरह से सीएए को लेकर हो रही हिंसा में इस्लामिक कट्टरपंथियों व आतंकी संगठनों के नाम सामने आ रहे हैं, उससे इस आशंका को बल मिलता है कि आतंकी इसकी आड़ में किसी आतंकी हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। कुछ दिनों पहले सूचना मिली थी कि 7 आतंकी भारत में घुस गए हैं, जिन्हें ट्रैक करने में एजेंसियाँ लगी हुई हैं।
#UttarPradesh Police have geared up security apparatus across Ayodhya city on Wednesday after intelligence agencies flagged possible terror strikes by Jaish-e-Mohammed operatives. #Jem https://t.co/9daLWUhwzn
— DT Next (@dt_next) December 25, 2019
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनता को आश्वासित किया है कि अयोध्या में आकाश छूने वाला भव्य राम मंदिर बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लखनऊ में राम मंदिर निर्माण की चर्चा की। शाह ने तो यहाँ तक कहा कि एक समयसीमा तय कर 4 महीने के भीतर ग्रैंड राम मंदिर का निर्माण की शुरुआत कर दी जाएगी। ताज़ा सूचना के बाद लाइन ऑफ कण्ट्रोल पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।