जम्मू-कश्मीर के शोपियाँ में गुरुवार (9 अप्रैल 2021) को शुरू हुआ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन फिलहाल जारी है। यहाँ आतंकी संगठन अंसार गजवात-उल हिंद (HGH) का कमांडर इम्तियाज मीर अपने एक साथी के साथ मस्जिद में छिपा है। वहीं अवंतीपोरा के त्राल एरिया के नवावबाग में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दो आतंकियों को अब तक मार गिराने की सूचना है।
शोपियाँ में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर के बाद मीर अपने एक साथी के साथ मस्जिद जान मुहल्ला में छिप गया। उससे पहले उसके तीन साथियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।
Shopian Encounter: 3 Militants Killed, 2 still inside a Mosque, firing. Security personnel persuading duo to surrender so that Mosque doesn’t get destroyed. One of the 2 is Ansar Ghazwatul Hind new chief. His brother and a local Imam were sent in to convince them to surrender.
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) April 9, 2021
आतंकियों को सरेंडर करने के लिए मनाने की खातिर सुरक्षाबलों ने एक आतंकी के भाई और स्थानीय इमाम को मस्जिद के अंदर भेजा है। ताकि वह आतंकियों से बातचीत कर उनसे सरेंडर करवा सके। इस बीच मुठभेड़ में जवानों ने गुरुवार शाम तक तीन आतंकियों को मार गिराया है। वहीं, तीन जवान भी घायल हुए हैं।
#ShopianEncounterUpdate: 03 unidentified #terrorists killed. #Operation going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/tHQgfhreDY
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) April 8, 2021
हालात को देखते हुए प्रशासन ने शोपियाँ और पुलवामा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। ऑपरेशन में सेना को दिक्कत यह हो रही है कि एनकाउंटर स्थल के पास ही जामिया मस्जिद है और सुरक्षाबल पूरा प्रयास कर रहे हैं कि मस्जिद को किसी तरह का नुकसान न हो। कश्मीर पुलिस के आईजीपी और सेना की विक्टर फोर्स के मेजर जनरल राशिम बाली इस पर नजर रख रहे हैं। एजीएच को जम्मू-कश्मीर में अलकायदा का अंग माना जाता है।
#ShopianEncounterUpdate: Brother of holed up #terrorist & local Imamsahab sent inside mosque to persuade the #terrorists to come out & #surrender. Efforts are on to save the mosque. #Operation going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/xLLNjwUYaX
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) April 8, 2021
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पुलिस ने सेना की 44 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों के साथ शोपियाँ के जान मोहल्ले की घेराबंदी शुरू की। घनी आबादी होने के कारण पहले इस इलाके से सुरक्षाबलों ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे सेना का शिकंजा कसता देख एक मकान में छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
शाम करीब 6 बजे एक आतंकी को ढेर कर दिया गया। उसका शव उठाते समय आतंकियों की गोली से एक जवान घायल हो गया। इसके बाद फिर से एनकाउंटर शुरू हो गया। रात करीब 8 बजे दो अन्य आतंकी भी ढेर कर दिए गए।
बुरहान वानी का ममेरा भाई भी ढेर
एनकाउंटर में सेना के जवानों नें आतंकी बुरहान वानी के ममेरे भाई को भी ढेर कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले आतंकी इश्तियाक, जाहिद कोका और काशिफ मीर हैं। काशिफ मीर हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर बॉय रहे बुरहान वानी का ममेरा भाई है। काशिफ के दो बड़े भाई भी आतंकी ही थे। इनमें से आदिल ने हिजबुल मुजाहिदीन के नेटवर्क को दक्षिण कश्मीर में स्थापित किया था। उसी ने आतंकी जाकिर मूसा और बुरहान वानी को तैयार किया था।
त्राल सेक्टर में भी दो आतंकियों को सेना ने किया ढेर
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सेना और आतंकियों के बीच अवंतीपोरा के त्राल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है, जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इस बात की जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी ने दी है। फिलहाल, सुरक्षा बलों का ऑपरेशन चल रहा है।
Encounter has started at Nowbugh in Tral area of Awantipora. Police and security forces are carrying out the operation. Details awaited: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) April 9, 2021