Saturday, April 20, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षासाथी के साथ मस्जिद में छिपा आतंकी कमांडर, इमाम और भाई भेजे गए अंदर:...

साथी के साथ मस्जिद में छिपा आतंकी कमांडर, इमाम और भाई भेजे गए अंदर: सरेंडर पर फोकस ताकि मस्जिद को न हो नुकसान

मस्जिद को नुकसान से बचाने के लिए मीर और उसके साथी के सरेंडर के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए स्थानीय इमाम और उसके भाई को भीतर भेजा गया है।

जम्मू-कश्मीर के शोपियाँ में गुरुवार (9 अप्रैल 2021) को शुरू हुआ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन फिलहाल जारी है। यहाँ आतंकी संगठन अंसार गजवात-उल हिंद (HGH) का कमांडर इम्तियाज मीर अपने एक साथी के साथ मस्जिद में छिपा है। वहीं अवंतीपोरा के त्राल एरिया के नवावबाग में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दो आतंकियों को अब तक मार गिराने की सूचना है।

शोपियाँ में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर के बाद मीर अपने एक साथी के साथ मस्जिद जान मुहल्ला में छिप गया। उससे पहले उसके तीन साथियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।

आतंकियों को सरेंडर करने के लिए मनाने की खातिर सुरक्षाबलों ने एक आतंकी के भाई और स्थानीय इमाम को मस्जिद के अंदर भेजा है। ताकि वह आतंकियों से बातचीत कर उनसे सरेंडर करवा सके। इस बीच मुठभेड़ में जवानों ने गुरुवार शाम तक तीन आतंकियों को मार गिराया है। वहीं, तीन जवान भी घायल हुए हैं।

हालात को देखते हुए प्रशासन ने शोपियाँ और पुलवामा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। ऑपरेशन में सेना को दिक्कत यह हो रही है कि एनकाउंटर स्थल के पास ही जामिया मस्जिद है और सुरक्षाबल पूरा प्रयास कर रहे हैं कि मस्जिद को किसी तरह का नुकसान न हो। कश्मीर पुलिस के आईजीपी और सेना की विक्टर फोर्स के मेजर जनरल राशिम बाली इस पर नजर रख रहे हैं। एजीएच को जम्मू-कश्मीर में अलकायदा का अंग माना जाता है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पुलिस ने सेना की 44 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों के साथ शोपियाँ के जान मोहल्ले की घेराबंदी शुरू की। घनी आबादी होने के कारण पहले इस इलाके से सुरक्षाबलों ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे सेना का शिकंजा कसता देख एक मकान में छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

शाम करीब 6 बजे एक आतंकी को ढेर कर दिया गया। उसका शव उठाते समय आतंकियों की गोली से एक जवान घायल हो गया। इसके बाद फिर से एनकाउंटर शुरू हो गया। रात करीब 8 बजे दो अन्य आतंकी भी ढेर कर दिए गए।

बुरहान वानी का ममेरा भाई भी ढेर

एनकाउंटर में सेना के जवानों नें आतंकी बुरहान वानी के ममेरे भाई को भी ढेर कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले आतंकी इश्तियाक, जाहिद कोका और काशिफ मीर हैं। काशिफ मीर हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर बॉय रहे बुरहान वानी का ममेरा भाई है। काशिफ के दो बड़े भाई भी आतंकी ही थे। इनमें से आदिल ने हिजबुल मुजाहिदीन के नेटवर्क को दक्षिण कश्मीर में स्थापित किया था। उसी ने आतंकी जाकिर मूसा और बुरहान वानी को तैयार किया था।

त्राल सेक्टर में भी दो आतंकियों को सेना ने किया ढेर

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सेना और आतंकियों के बीच अवंतीपोरा के त्राल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है, जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इस बात की जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी ने दी है। फिलहाल, सुरक्षा बलों का ऑपरेशन चल रहा है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे, ‘अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे… नेपाल में रामनवमी की शोभा यात्रा पर मुस्लिम भीड़ का हमला, मंदिर में घुस कर बच्चे के सिर पर...

मजहर आलम दर्जनों मुस्लिमों को ले कर खड़ा था। उसने हिन्दू संगठनों की रैली को रोक दिया और आगे न ले जाने की चेतावनी दी। पुलिस ने भी दिया उसका ही साथ।

‘भारत बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है, नई चुनौतियों के लिए तैयार’: मोदी सरकार के लाए कानूनों पर खुश हुए CJI चंद्रचूड़, कहा...

CJI ने कहा कि इन तीनों कानूनों का संसद के माध्यम से अस्तित्व में आना इसका स्पष्ट संकेत है कि भारत बदल रहा है, हमारा देश आगे बढ़ रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe