जम्मू-कश्मीर के शोपियाँ जिले में मंगलवार (अक्टूबर 12, 2021) को एक मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा (LeT) – द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने बताया कि उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।
Shopian encounter, Jammu and Kashmir | Out of three killed terrorists, one terrorist has been identified as Mukhtar Shah of Ganderbal, who shifted to Shopian after killing one street hawker Virendra Paswan of Bihar: IGP Kashmir Vijay Kumar pic.twitter.com/wngrnv7OVr
— ANI (@ANI) October 11, 2021
पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि एक आतंकवादी की पहचान गांदरबल के मुख्तार शाह के रूप में हुई है। वह बिहार के एक रेहड़ी वाले वीरेंद्र पासवान की हत्या करने के बाद शोपियाँ चला गया था। 24 घंटों के भीतर यह तीसरी मुठभेड़ है। केंद्रशासित प्रदेश में हो रही आतंकी घटनाओं के बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई तेज कर दी है।
#ShopianEncounterUpdate: 03 #terrorists of LeT (TRF) killed. Identification being ascertained. #Incriminating materials including arms & ammunition recovered. Search going on. Further details shall follow.@JmuKmrPolice https://t.co/rXyDGvedeL
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 11, 2021
बता दें कि सुरक्षाबलों को शोपियाँ के तुलरान इमाम साहिब गाँव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सेना के संयुक्त ऑपरेशन में सोमवार (अक्टूबर 12, 2021) शाम को यह मुठभेड़ शुरू हुई थी। इलाके में तलाशी के दौरान उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियाँ चलाईं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने फँसे हुए आतंकियों से सरेंडर करने की भी अपील की थी।
#WATCH | J&K Police in Shopian appeals to the trapped terrorists, asking them to surrender. An encounter broke out here at Tulran, Imamsahab area of Shopian.
— ANI (@ANI) October 11, 2021
(Source: J&K Police)
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/rTs8ue8yar
लाउडस्पीकर के जरिए आतंकियों को समझाने की कोशिश करते जवानों का वीडियो भी सामने आया था। ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकियों के मारे जाने के साथ ही यह एनकाउंटर आज सुबह समाप्त हो गया। सुरक्षा बलों ने दावा किया कि यह एक बड़ी उपलब्धि थी क्योंकि तीनों आतंकवादी विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सुरक्षाबलों ने सोमवार (11 अक्टूबर, 2021) सुबह अनंतनाग और बांदीपोरा में हुए मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था। वहीं दूसरा एनकाउंटर बांदीपोरा के हाजिन इलाके के गुंड जहाँगीर में हुआ था।
गौरतलब है कि बिहार के भागलपुर के रहने वाले स्ट्रीट वेंडर वीरेंद्र पासवान की मंगलवार (अक्टूबर 5, 2021) को श्रीनगर के लाल बाजार में इस्लामी आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उनका अंतिम संस्कार बुधवार (अक्टूबर 6, 2021) को श्रीनगर में किया गया।