कश्मीरी अलगावादी नेता का बेटा हिजबुल कमांडर जुनैद हुआ ढेर, पुलवामा का आतंकी तारिक शेख भी मारा गया

एनकाउंटर में मारा गया हिजबुल कमांडर

श्रीनगर के कानेमजार नवाकदल इलाके में भारतीय सुरक्षाबल को आतंकियों के ख़िलाफ़ शुरू किए गए एक ऑपरेशन में सफलता मिली है। यहाँ डाउनटाउन इलाके में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के 2 आतंकियों को मार गिराया है।

बड़ी खबर ये है कि इनमें से 1 आतंकी अलगाववादी संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत के प्रमुख मोहम्मद अशरफ सहराई का बेटा जुनैद भी था। 

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने इस संबंध में सूचना देते हुए बताया, “कल रात के ऑपरेशन में, दो आतंकवादी मारे गए। उनकी पहचान श्रीनगर के जुनैद अशरफ खान (जुनैद सहराई) और पुलवामा के तारिक अहमद शेख के रूप में की गई है। जुनैद हुर्रियत के चेयरमैन मोहम्मद अशरफ खान का सबसे छोटा बेटा है।”

https://twitter.com/ANI/status/1262671774329651200?ref_src=twsrc%5Etfw

उल्लेखनीय है कि साल 2018 में जब मो अशरफ ने हुर्रित प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी की जगह पार्टी प्रमुख की जगह ली थी, उसी समय उनका बेटा भी जुमे की नमाज के बाद श्रीनगर से गायब हो गया था। इसके बाद उसकी तस्वीर सीधे सोशल मीडिया पर बंदूक के साथ नजर आई थीं।

कहा जा रहा है कि जुनैद हिजबुल मुजाहिद्दीन का शीर्ष कमांडर भी था। इसके अलावा उसने कश्मीर यूनिवर्सिटी से ही एमबीए की पढ़ाई की थी। लेकिन साल 2018 में आतंकी संगठन से जुड़ने के बाद वह काफी दिनों से सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबल ने मौके से कई हथियार और गोला बारुद जब्त किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की गोलीबारी में सीआरपीएफ का एक जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस का एक कर्मी जख्मी हुआ है।

पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सोमवार (मई 18, 2020) रात को पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

रियाज नायकू, ताहिर मोहम्मद भट, जुनैद सहराई (तस्वीर साभार: अमर उजाला)

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ देर रात करीब 2 बजे शुरू हुई थी। मगर, करीब 5 घंटे तक इस दौरान कोई गोली नहीं चली। इसके बाद सुबह करीब 8 बजे एक बार फिर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो हुई। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर शहर में बीएसएनएल पोस्टपेड सेवा को छोड़ कर सभी मोबाइल इंटरनेट और सभी मोबाइल फोन सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

गौरतलब है कि पिछले दो हफ्तों में कश्मीर में सुरक्षाबलों को कई बड़ी कामयाबी मिली है। 6 मई को जहाँ सुरक्षाबलों ने पुलवामा में हिजबुल के कश्मीर कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया था। वहीं, इसके बाद 16 मई की रात हुए डोडा में हुए एनकाउंटर में खोत्रा गाँव में ताहिर के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 17 मई को वह भी मारा गया

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया