Saturday, July 27, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षापिछले 1 महीने में सुरक्षाबलों ने एक भी गोली नहीं चलाई: कश्मीर पर फेक...

पिछले 1 महीने में सुरक्षाबलों ने एक भी गोली नहीं चलाई: कश्मीर पर फेक न्यूज़ फैलाने पर पाकिस्तान को फटकार

5 अगस्त को केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर पर लिए गए ऐतिहासिक फैसले के बाद ट्विटर और फेसबुक जैसी विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइटों पर फर्जी खबरों और अफवाहों की बाढ़ सी आ गई।

जम्मू-कश्मीर राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार फारूक खान ने पाकिस्तान पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कश्मीर में कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने में प्रशासन सफल रहा है। पिछले एक महीने से अधिक समय से सुरक्षा बलों की ओर से एक भी गोली नहीं चलाई गई है। कश्मीर में लोगों की जान की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। धीरे-धीरे घाटी में सामान्य स्थिति लौट रही है।

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एक महीने से अधिक समय बीत गया, लेकिन सुरक्षा बलों तथा पुलिस की ओर से कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए एक भी गोली नहीं चलाई गई। यह बड़ी बात है। यह सच्चाई है। उन्होंने कश्मीरियों से अपील की है कि पाकिस्तानी दुष्प्रचार से वो किसी भी प्रकार के उकसावे में न आए।

पूर्व आईएएस ऑफिसर ने कहा कि केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी दुष्प्रचार को नाकाम कर दिया, जिसकी वजह से झूठ के सहारे कश्मीर के मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने का पाकिस्तान का प्रयास नाकाम हो गया। उन्होंने कहा कि घाटी में कारोबारी तथा व्यापारिक गतिविधियाँ जल्द ही बहाल हो जाएँगी। कश्मीर के हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। आप जल्द देखेंगे कि बच्चे स्कूल जा रहे हैं तथा कारोबारी गतिविधियाँ भी सामान्य हो जाएँगी। सोपोर में एक परिवार पर आतंकी हमले को उन्होंने हताशा में की गई कार्रवाई बताया, जिसमें ढाई साल का बच्चा घायल हो गया था।

इसके अलावा, फारूक खान ने जम्मू-कश्मीर से संबंधित सभी फर्जी खबरों को खारिज कर दिया, जो पाकिस्तानी प्रचार चैनलों, पाकिस्तानी अधिकारियों और भारतीय मीडिया के भीतर पाकिस्तान के लिए सहानुभूति रखने वाले कुछ समर्थकों द्वारा फैलाए जा रहे हैं।

5 अगस्त को केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर पर लिए गए ऐतिहासिक फैसले के बाद ट्विटर और फेसबुक जैसी विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइटों पर फर्जी खबरों और अफवाहों की बाढ़ सी आ गई। इसी वजह से पिछले महीने गृह मंत्रालय को इस तरह की फर्जी खबर फैलाने वाले तकरीबन 8 लाख अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए कहना पड़ा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बांग्लादेशियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर झारखंड पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा: BJP नेता बाबू लाल मरांडी का आरोप, साझा की...

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर हेमंत सरकार की पुलिस ने उन्हें बुरी तरह पीटा।

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -