भारत की सीमा में घुसने का प्रयास पाकिस्तान हर तरफ से करता रहता है। हाल में उसके जंगी जहाज पीएनएस आलमगीर ने समुद्री रास्ते से भारत में घुसपैठ की कोशिश की थी। लेकिन, इंडियन कोस्ट गार्ड पर तैनात डोर्नियर सर्विलांस एयरक्राफ्ट ने उसे खदेड़कर वापस लौटा दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएनएस आलमगीर को आता देख पहले भारतीय एयरक्राफ्ट ने चेतावनी जारी की। लेकिन, इसके बावजूद वह भारत की ओर आता रहा और कोई जवाब तक नहीं दिया। भारत ने अपनी ओर से कोई एक्शन लेने से पहले उन्हें रेडियो संचार सेट पर कॉल भी किया। मगर फिर भी उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद भारतीय डॉर्नियर ने उस जहाज को खदेड़ने की कार्रवाई शुरू की, जिसे देख पाकिस्तानी जहाज का कप्तान घबराया और आलमगीर को भारतीय समुद्री सीमा से बाहर निकाल ले गया।
Indian Coast Guard Dornier aircraft forced Pakistan Navy warship to return to its waters
— ANI Digital (@ani_digital) August 7, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/JBBC6H8MtE#IndianCoastGuard #PakistanNavyWarship #DornierAircraft pic.twitter.com/ELAm4UuCGi
बताया जा रहा है कि भारतीय सीमा से आलमगीर को भगाने के लिए इंडियन डॉर्नियर ने उसके सामने दो से तीन दफा एग्रेसिव फॉर्मेशन में उड़ान भरी। यही देख पीएनएस कप्तान को पता चल गया कि भारत गुस्से में एक्शन लेने की बात कर रहा है। पीएनएस के वापस जाते समय भारत ने उस पर लगातार नजर बनाए रखी।
बता दें कि घुसपैठ की यह घटना जुलाई 2022 के शुरुआती दिनों की हैं। पाकिस्तानी पीएनएस ने गुजरात के नजदीक समुद्री सीमा में घुसने की कोशिश की थी। ये वो जगह है जहाँ भारत अपने देश के मछुआरों को भी जाने की अनुमति नहीं देता है। यहाँ की सुरक्षा में इंडियन कोस्ट गार्ड और इंडियन एयर फोर्ट तैनात रहते हैं ताकि पाकिस्तान की किसी भी घटिया हरकत को अंजाम तक न पहुँचने दिया जा सके।
Pak Navy's warship PNS Alamgir crossed the maritime boundary line off the coast of Gujarat and entered Indian waters but was detected immediately and forced to retreat by an Indian Coast Guard's Dornier maritime surveillance aircraft. pic.twitter.com/B91S2oTFWK
— Defence Core (@defencecore) August 7, 2022
यहाँ की सुरक्षा को देखने के लिए कुछ दिन पहले ही डायरेक्टर जनरल वी एस पठानिया ने भी कुछ दिन पहले ही पोरबंदर क्षेत्र का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने तटीय इलाके की निगरानी के लिए नए कोस्ट गार्ड में ध्रुव हेलिकॉप्टर्स को शामिल किया था। इन्हीं एयरक्राफ्ट, हेलिकॉप्टर्स और कोस्ट गार्ड के जहाजों से दिन-रात समुद्री तट की निगरानी होती है। इनका काम आने वाले खतरों पर नजर रखना होता है।