जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम जिले में हसनपोरा के बिजबेहरा में शनिवार (29 जनवरी 2022) को संदिग्ध आतंकवादियों (Terrorist Attack) ने प्रदेश पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल अली मोहम्मद गनी की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी। वह कुलगाम थाने में तैनात थे। आतंकियों द्वारा हमला किए जाने के बाद गनी को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। तीन हफ्ते पहले दक्षिण कश्मीर के इसी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे। इस बीच, खबर ये भी आई है कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों ने महाराज बाजार इलाके में सुरक्षाबलों पर हैंड ग्रेनेड से हमला किया। पुलिस के मुताबिक, इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आज करीब 5.30 बजे अनंतनाग पुलिस को बिजबेहरा अनंतनाग के हसनपोरा तबला इलाके में एक आतंकी अपराध की घटना की सूचना मिली थी कि आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी पर गोलीबारी की थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जाँच जारी है और अधिकारी इस आतंकी वारदात की पूरी परिस्थितियों का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं। यह हमला करीब शाम साढ़े चार बजे हुआ, जब सीआरपीएफ और पुलिसकर्मियों की एक टीम पर ग्रेनेड फेंका गया। अधिकारी ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के नियारा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भिड़ंत शुरू हो गई है। आतंकियों के खिलाफ इस अभियान को सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने शुरू किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम को नियारा इलाके में दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी के खुफिया इनपुट्स मिले थे। इसी के आधार पर सिक्योरिटी फोर्सेज ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। खुद को सुरक्षाबलों के चंगुल में फँसा देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जबाव में सुरक्षाबलों ने भी पलटवार किया है।