Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाफ़ारसी में 'गरीब नवाज स्कूल' का बोर्ड, उस पर बने चाँद-तारे... घरों-दुकानों में लहरा...

फ़ारसी में ‘गरीब नवाज स्कूल’ का बोर्ड, उस पर बने चाँद-तारे… घरों-दुकानों में लहरा रहे इस्लामी झंडे, सड़क से सटी हुई मजारें: UP-नेपाल बॉर्डर से OpIndia Ground Report

करौंदा गाँव से हम आगे बढ़ कर पिपरहवा मार्किट में पहुँचे, यहाँ कई घरों की छतों पर मज़हबी और विशेष निशानों वाले झंडे देखे जा सकते हैं। ये झंडे सिर्फ घरों ही नहीं, बल्कि दुकानों पर भी लगे हुए थे।

हाल में कई रिपोर्टें आई हैं जो बताती हैं कि नेपाल-भारत सीमा पर तेजी से डेमोग्राफी में बदलाव हो रहा है। मस्जिद-मदरसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए 20 से 27 अगस्त 2022 तक ऑपइंडिया की टीम ने सीमा से सटे इलाकों का दौरा किया। हमने जो कुछ देखा, वह सिलसिलेवार तरीके से आपको बता रहे हैं। इस कड़ी की 15वीं रिपोर्ट:

पिछली रिपोर्टों में हमने जानकारी दी थी कि बलरामपुर से बढ़नी बॉर्डर और जरवा बॉर्डर जाने वाली सड़कों पर मौजूद मस्जिद, मज़ारों और इबादतगाहों को लेकर वहाँ के लोग क्या कहते हैं। इस बार हम नेपाल की सीमा को छूती हुई निकलने वाली तुलसीपुर-हर्रैया-सिरसिया रोड पर आगे बढ़ेंगे। इस पूरे रास्ते में नेपाल सीमा के पहाड़ दाईं तरफ दिखाई देते हैं। इस सड़क पर पड़ने वाले सभी गाँव नेपाल के सीमावर्ती गाँव माने जाते हैं। यह मार्ग भी बलरामपुर जिले में स्थित है।

ये रास्ता नेपाल सीमा पर मौजूद हिन्दुओं के सबसे आस्था के केंद्र बिंदु तुलसीपुर देवीपाटन मंदिर के बगल से जाता है। बॉर्डर से छू कर गुजर रहे इस रास्ते पर आगे बढ़ते ही हमें बाकी राहों की तरह इबादतगाहें दिखनी शुरू हो गईं।

यह रिपोर्ट एक सीरीज के तौर पर है। इस पूरी सीरीज को एक साथ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

चाँद-तारे वाले ‘गरीब नवाज़ स्कूल’ से शुरुआत

अभी हम हर्रैया रोड पर आगे ही बढ़े थे और तुलसीपुर बाजार खत्म हुआ ही था कि हमें ‘गरीब नवाज प्राथमिक विद्यालय’ दिखाई दिया। यह स्कूल तुलसीपुर क्षेत्र के बैरागीपुरवा नाम की जगह पर बना हुआ है। स्कूल के मुख्य बोर्ड पर फ़ारसी भाषा में स्कूल का नाम लिखा था। इसके बाएँ और दाएँ यही चीज क्रमशः अंग्रेजी और हिंदी में लिखी हुई थी। स्कूल के गेट के सबसे ऊपर चाँद-तारे का निशान बना हुआ था।

चाँद-तारे वाला गरीब नवाज़ स्कूल

सड़क से सटा हुआ बड़ा सा मदरसा

गरीब नवाज स्कूल से हम बमुश्किल 2 किलोमीटर ही आगे बढ़े होंगे कि हमें सड़क से सटा हुआ हरे रंग का बड़ा सा मदरसा दिखाई दिया। ये 2 मंजिला मदरसा है। स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि इसमें आसपास के सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं। इस पर बाहर से अरबी भाषा में ‘मदरसा दारुल उलूम’ लिखा हुआ था। इस मदरसे के बगल में सड़क पर हरे रंग का इस्लामी झंडा भी दिखाई दिया। इस जगह का नाम ओड़ाझार है।

मदरसा दारुल उलूम

अभी हम ओड़ाझार बाजार में ही मदरसे से बमुश्किल 200 मीटर ही आगे बढ़े होंगे कि हमें एक और इबादतगाह सड़क से सटा कर बनी हुई दिखी। ये इबादतगाह भी हरे रंग की ही थी, जिसके चारों तरफ बाउंड्री की गई थी। दिखने में यह ईदगाह के जैसी लगती है। हालाँकि इसके पीछे एक मस्जिदनुमा मीनार भी बनी हुई है।

ओड़ाझार की दूसरी इबादतगाह

सुनसान जगह पर मज़ार और मस्जिद

अभी हमने ओड़ाझार पार ही किया था कि हमें सड़क के दाईं तरफ एकदम सुनसान में एक नई जैसी मज़ार दिखी। हमने देखा कि मज़ार के आस-पास हरे रंग के कई झंडे भी लगे थे। मज़ार खेतों में बनी थी और स्थानीय लोगों का कहना था कि वहाँ से आबादी लगभग आधे किलोमीटर दूर है। मज़ार के पीछे नेपाल बॉर्डर के अंदर मौजूद पहाड़ साफ़ दिखाई हैं।

नेपाल सीमा पर गाँव करौंदा में सुनसान में बनी मज़ार

अभी हम इस मज़ार से महज आधे किलोमीटर ही आगे बढ़े ही थे कि हमें नेपाल सीमा से सटी एक मस्जिद दिखाई दी। यह मस्जिद सफेद रंग की थी और मुख्य सड़क से लगभग 1 किलोमीटर दूर बनी थी। इस गाँव के बाद सीमा के जंगली क्षेत्र शुरू हो जाते हैं। इस मस्जिद में एक मीनार थी।

सीमा पर बनी इबादतगाह

हल्का अँधेरा हो चला था लेकिन हम आगे बढ़ते रहे। अभी हम करौंदा गाँव में ही थे और पिछली मस्जिद से अधिकतम 100 मीटर ही आगे बढ़े होंगे कि हमें उसी सीमावर्ती क्षेत्र में एक और मस्जिद दिखाई दी। यह मस्जिद भी नेपाल सीमा पर मौजूद पहाड़ों के पास बनी दिख रही थी, जो मुख्य सड़क से लगभग 1 किलोमीटर दूर है। काफी दूर से ही इसकी मीनार देखी जा सकती है।

सड़क से सटा कर मज़ार

करौंदा गाँव की दूसरी मस्जिद

2 मस्जिदों और 1 मज़ार वाले करौंदा गाँव से कार से निकले अभी हमें अधिकतम 2 मिनट ही हुआ होगा कि हमें सड़क से ठीक सटा कर एक और मज़ार बनी हुई दिखी। देखने में यह मज़ार सड़क की ही जमीन पर बनी लग रही थी। इस मज़ार को बाकायदा पक्का कर दिया गया था और इसके आसपास ढेर सारे इस्लामी झंडे लगे दिखाई दे रहे थे। इस मज़ार को हरे रंग की चादरों से घेरा गया था, जिसने अच्छी-खासी जगह घेर रखी थी। यह मज़ार भी सुनसान में बनी है, जिसके पीछे किसानों के खेत हैं।

सड़क पर बनी मज़ार

छतों पर मज़हबी झंडे

करौंदा गाँव से हम आगे बढ़ कर पिपरहवा मार्किट में पहुँचे, यहाँ कई घरों की छतों पर मज़हबी और विशेष निशानों वाले झंडे देखे जा सकते हैं। ये झंडे सिर्फ घरों ही नहीं, बल्कि दुकानों पर भी लगे हुए थे।

पिपरहवा बाज़ार में घरों और दुकानों पर लगे मज़हबी झंडे

पिपरहवा बाज़ार में ही हमें 2 मीनारों वाली मस्जिद दिखाई दी। यह मस्जिद सड़क से लगभग 100 मीटर अंदर थी।

पिपरहवा बाज़ार में मस्जिद

सुनसान में एक और मस्जिद

अभी हम पिपरहवा बाज़ार से अधिकतम 1 किलोमीटर ही आगे बढ़े थे कि हमें नेपाल सीमा से सटे गाँव में एक अन्य गाँव में एक और 2 मीनारों वाली मस्जिद दिखी। इस मस्जिद के आसपास खेत थे और आबादी के हिसाब से सन्नाटा था। इस मस्जिद के भी कुछ ही दूर पर नेपाल सीमा के पहाड़ साफ देखे जा सकते हैं। लोगों ने बताया कि इस इलाके में तेंदुआ जैसे जंगली जानवर कभी भी आ जाते हैं।

नेपाल सीमा के पास एक और मस्जिद

मस्जिद और मदरसा एक साथ

नेपाल सीमा से सटी रोड पर हम हर्रैया की तरफ आगे बढ़ रहे थे। इस हमें प्रेम नगर बाजार दिखी। यहाँ बाजार के बीचोंबीच में हमें एक मस्जिद दिखी जो एक मीनार वाली थी। स्थानीय लोगों ने हमें बताया कि इस मस्जिद के ठीक पीछे एक मदरसा भी है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र पढ़ते हैं।

प्रेम नगर बाज़ार की मस्जिद

सड़क से अधिक इबादतगाहें गाँवों के अंदर

तुलसीपुर से लगभग 15 किलोमीटर आगे जाने के बाद प्रेम नगर बाजार में ही रात हो गई थी। स्थानीय निवासियों ने जंगली क्षेत्र होने की बात कह कर हमें रात में आगे न जाने की सलाह दी। उन्होंने हमें बताया कि इस्लामी इबादतगाहों के दिखने का ये सिलसिला नेपाल सीमा के साथ चल रही इस रोड पर इसी तरह सिरसिया और आगे तक जाता है। ग्रामीणों ने हमें ये भी बताया कि सड़क से हट कर गाँवों में इस से अधिक मस्जिद और मदरसे दिखेंगे। रात में और आगे न जाने की उन सभी की सलाह मान कर हमने भी बलरामपुर शहर की तरफ वापसी कर ली।

पढ़ें पहली रिपोर्ट : कभी था हिंदू बहुल गाँव, अब स्वस्तिक चिह्न वाले घर पर 786 का निशान: भारत के उस पार भी डेमोग्राफी चेंज, नेपाल में घुसते ही मस्जिद, मदरसा और इस्लाम – OpIndia Ground Report

पढ़ें दूसरी रिपोर्ट : घरों पर चाँद-तारे वाले हरे झंडे, मस्जिद-मदरसे, कारोबार में भी दखल: मुस्लिम आबादी बढ़ने के साथ ही नेपाल में कपिलवस्तु के ‘कृष्णा नगर’ पर गाढ़ा हुआ इस्लामी रंग – OpIndia Ground Report

पढ़ें तीसरी रिपोर्ट : नेपाल में लव जिहाद: बढ़ती मुस्लिम आबादी और नेपाली लड़कियों से निकाह के खेल में ‘दिल्ली कनेक्शन’, तस्कर-गिरोह भारतीय सीमा पर खतरा – OpIndia Ground Report

पढ़ें चौथी रिपोर्ट : बौद्ध आस्था के केंद्र हों या तालाब… हर जगह मजार: श्रावस्ती में घरों की छत पर लहरा रहे इस्लामी झंडे, OpIndia Ground Report

पढ़ें पाँचवीं रिपोर्ट : महाराणा प्रताप के साथ लड़ी थारू जनजाति बहुल गाँव में 3 मस्जिद, 1 मदरसा: भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ती मुस्लिम आबादी का ये है ‘पैटर्न’ – OpIndia Ground Report

पढ़ें छठी रिपोर्ट : बौद्ध-जैन मंदिरों के बीच दरगाह बनाई, जिस मजार को पुलिस ने किया ध्वस्त… वो फिर चकमकाई: नेपाल सीमा पर बढ़ती मुस्लिम आबादी – OpIndia Ground Report

पढ़ें सातवीं रिपोर्ट : हनुमान गढ़ी की जमीन पर कब्जा, झारखंडी मंदिर सरोवर में ताजिया: नेपाल सीमा पर बढ़ती मुस्लिम आबादी, असर UP के बलरामपुर में – OpIndia Ground Report

पढ़ें आठवीं रिपोर्ट : पुरातत्व विभाग से संरक्षित जो जगह, वहाँ वक्फ की दरगाह-मजार: नेपाल सीमा पर बढ़ती मुस्लिम आबादी, मुसीबत में बौद्ध धर्मस्थल – OpIndia Ground Report

पढ़ें नौवीं रिपोर्ट : 2 मीनारों वाली मस्जिदें लोकल, 1 मीनार वाली अरबी पैसे से… लगभग हर गाँव में मदरसे: नेपाल बॉर्डर के मौलाना ने बताया इसमें कमीशन का खेल – OpIndia Ground Report

पढ़ें दसवीं रिपोर्ट : SSB बेस कैंप हो या सड़क, गाँव हो या खेत-सुनसान… हर जगह मस्जिद-मदरसे-मजार: UP के बलरामपुर से नेपाल के जरवा बॉर्डर तक OpIndia Ground Report

पढ़ें 11वीं रिपोर्ट : हिंदू बच्चों का खतना, मंदिर में शादी के बाद लव जिहाद और आबादी असंतुलन के साथ बढ़ते पॉक्सो मामले: नेपाल बॉर्डर पर बलरामपुर जिले में OpIndia Ground Report

पढ़ें 12वीं रिपोर्ट : गाँवों में अरबी-उर्दू लिखे हुए नल, UAE के नाम की मुहर: ज्यादा दाम देकर जमीनें खरीद रहे नेपाली मुस्लिम – OpIndia Ground Report

पढ़ें 13वीं रिपोर्ट : नए बने ओवरब्रिज के नीचे मज़ार-कर्बला, सड़क किनारे मस्जिद-मदरसे-दरगाह: नेपाल के बढ़नी बॉर्डर हाइवे पर ‘हरा रंग’ हावी – OpIndia Ground Report

पढ़ें 14वीं रिपोर्ट : 4 और 14 वाली नीति से एकतरफा बढ़ रही आबादी… उस गाँव में मस्जिद बनाने की कोशिश, जहाँ नहीं एक भी मुस्लिम’ : UP-नेपाल बॉर्डर से OpIndia Ground Report

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -