Saturday, September 14, 2024
Homeराजनीति'बंगाल का बच्चा-बच्चा दीदी का खेल समझ गया है': बोले पीएम मोदी- TMC ने...

‘बंगाल का बच्चा-बच्चा दीदी का खेल समझ गया है’: बोले पीएम मोदी- TMC ने अंधकार दिया, BJP देगी सोनार बांग्ला

"दीदी, आज पश्चिम बंगाल पूछ रहा है कि अम्फान की राहत किसने लूटी? गरीब का चावल का किसने लूटा? अम्फान के सताए लोग, आज भी टूटी हुई छत के नीचे जीने को मजबूर क्यों हैं।"

पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण की सीटों के लिए वोट पड़ेंगे। उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (मार्च 24, 2021) कांथी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग ममता बनर्जी सरकार का खेला समझ गए हैं और दो मई को उसकी विदाई तय है। उन्होंने कहा कि बंगाल के कोने से कोने से अब एक ही आवाज़ आ रही है, बंगाल के हर घर से एक ही आवाज़ आ रही है, बंगाल के हर मुख से एक ही आवाज़ आ रही है कि 2 मई दीदी जाछे और आसोल परिवर्तन आछे। 

PM मोदी ने कहा कि तृणमूल कॉन्ग्रेस किसानों की दुश्मन बनी बैठी है। आने वाली 2 मई को विकास के बीच आने वाली सारी दीवारें टूट जाएँगी। पीएम ने आजादी की लड़ाई में दिए बंगाल के योगदान को भावी पीढ़ी तक पहुँचाना अपनी प्राथमिकता बताई।

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “दीदी आजकल मेदिनीपुर में आकर बार-बार बहाने बना रही हैं। दीदी उन बहनों, उन परिवारों को जवाब नहीं दे पाईं जिनको पहले अम्फान ने तबाह किया और फिर तृणमूल के तोलाबाजों ने लूट लिया। यहाँ केंद्र सरकार ने जो राहत भेजी थी, वो ‘भाइपो विंडो’ में फँस गई।”

पीएम ने सवाल दागते हुए कहा, “दीदी, आज पश्चिम बंगाल पूछ रहा है कि अम्फान की राहत किसने लूटी? गरीब का चावल का किसने लूटा? अम्फान के सताए लोग, आज भी टूटी हुई छत के नीचे जीने को मजबूर क्यों हैं।” प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी के लिए कहा, “जब जरूरत होती है तो तब दीदी दिखती नहीं, जब चुनाव आता है तो कहती हैं- सरकार दुआरे-दुआरे! यही इनका खेला है। पश्चिम बंगाल, यहाँ का बच्चा-बच्चा, ये खेला समझ गया है।”

पीएम मोदी ने वादा किया कि उनकी पार्टी हर मायने में बंगाल का विकास करेगी और राज्य में हर स्कीम को स्कैम मुक्त करेगी। यहाँ कट, कमीशन पर रोक लगेगा। लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधा लाभ देने के लिए, डीबीटी देने के लिए कदम उठाए जाएँगे। कोई बिचौलिया नहीं होगा, कोई तोलाबाज नहीं होगा।

पार्टी के संकल्प पत्र के बारे में जनता को बताते हुए पीएम ने पार्टी नेताओं की तारीफ की और बताया कि कैसे टीएमसी को बंगाल की जनता की चिंता नहीं है, इसलिए कई योजनाओं से उन्हें वंचित रखा है। मगर डबल इंजन की सरकार सबका विकास करेगी।

बंगाल की जनता को पीएम ने आश्वासन दिलाया कि वह किसानों के हक के 3 साल के पैसे भी उनके खातों भेजेंगे। हल्दिया को नदी जलमार्गों से कनेक्ट करेंगे। उन्होंने असम का उदाहरण देते हुए बताया कि 5 वर्षों में वहाँ तेजी से विकास के काम हुए। इन 5 वर्षों में असम में शांति आई है, स्थिरता आई है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने अलगाववाद का रास्ता चुना था, वो मुख्यधारा में लौट आए हैं। बंगाल को भी अब शांति चाहिए, स्थिरता चाहिए, बम-बंदूकों और हिंसा से मुक्ति चाहिए। तृणमूल सरकार ने बंगाल को सिर्फ अंधकार दिया है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार बंगाल को सोनार बांग्ला देगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अंडमान की राजधानी पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगा ‘श्री विजयपुरम’, मोदी सरकार ने बदला नाम: चोल साम्राज्य का इस जगह से रहा है गहरा नाता

केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर 'श्री विजयपुरम' कर दिया है।

हरियाणा के सरकारी स्कूल में हिन्दू लड़कियों को पहनाया हिजाब, भड़के ग्रामीणों ने किया विरोध: प्रिंसिपल ने माँगी माफी, बोलीं- ईद का था कार्यक्रम

हरियाणा के एक सरकारी स्कूल में हिन्दू लड़कियों को हिजाब पहनाया गया। इस पर बवाल हुआ तो प्रिंसिपल ने माफी माँग ली।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -