केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जन्मदिन के मौके पर उन्हें देश के कोने-कोने से बधाई मिल रही हैं। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के नाम वाले एक ट्विटर अकॉउंट से भी उन्हें सम्मानपूर्वक उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएँ दी गईं। लेकिन ये देख कट्टरपंथी बिदक गए और उन्हें भला बुरा बोला जाने लगा। इस क्रम में एक सबसे बड़ा नाम आरफा खानुम शेरवानी का है।
यहाँ स्पष्ट कर दें कि सारा के नाम वाले अकॉउंट से ट्वीट किया गया था, “माननीय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।” इस पर आरफा ने लिखा, “टाइगर पटौदी की पोती से ऐसी कायरता (डरपोक) देखकर अफ़सोस हुआ..साथ ही उनकी दादी शर्मिला टैगोर की पारिवारिक जड़ें रवींद्रनाथ टैगोर से जुड़ी हैं। वह व्यक्ति जिन्होंने एक ऐसी दुनिया की कल्पना की थी जहाँ ‘मन बिना किसी डर के हो और सिर ऊँचा रहे।”
आरफा के मन में केंद्रीय गृहमंत्री के प्रति कितनी नफरत है इसका अंदाजा इससे लगता है कि उन्हें ये भी बर्दाश्त नहीं है कि कोई उनके समुदाय का गृहमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दे।
ऐसी घृणा देख कई यूजर ने आरफा को लताड़ लगाई। प्रणव महाजन ने लिखा, “तुम्हारे पास दूसरों से नफरत करने का गजब का टैलेंट है।”
एक यूजर ने कहा, “मतलब अपने से अलग सोच वाले लोग होने ही नहीं चाहिए।”
पल्लवी पूछती हैं, “अब जन्मदिन विश करना हराम हो गया। आपको लगता है कि अमित शाह को बर्थडे विश कर देने से एनसीबी और ईडी उसे छोड़ देंगी अगर वो दोषी हुई तो। अगर ऐसा है तो टैक्स वाले कैफे कॉफी डे के मालिक के पीछे क्यों थे जबकि उनके पिता एसएम कृष्णा भाजपा से जुड़ गए थे।”
अनूप कहते हैं, “तुम डरपोक हो अगर तुम किसी ऐसे व्यक्ति को विश करो जिसे आरफा ने न विश किया हो।”
You are a coward if you wish anyone who is not a part of the list approved by Arfa Khanum https://t.co/CMERl0iI2a
— Anoop (@AnoopChathoth) October 22, 2021
यहाँ बता दें कि एक ओर जहाँ आरफा को उनके ट्वीट के लिए सुनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सारा अली खान के ट्वीट पर तमाम लिबरल गिरोह वाले और कट्टरपंथी उनके ट्वीट को भाजपा से बचने का उपाय बता रहे हैं। उन्हें कहा जा रहा है कि ये सब काम नहीं आएगा। कोई उस अकॉउंट को ही फेक बता रहा है जिससे ट्वीट किया गया।