Sunday, April 28, 2024
Homeसोशल ट्रेंडस्टैंडअप कॉमेडी के नाम पर परोसा झूठ पर झूठ, बटोरी सहानुभूति: मोदी विरोधी कॉमेडियन...

स्टैंडअप कॉमेडी के नाम पर परोसा झूठ पर झूठ, बटोरी सहानुभूति: मोदी विरोधी कॉमेडियन हसन मिन्हाज की खुली पोल, बेटी को लेकर भी गढ़ दी फर्जी कहानी

"जब मैंने पहली बार आज का हसन मिन्हाज पर आर्टिकल देखी तो दिमाग चकरा गया क्योंकि हम सभी मंच के लिए कहानियों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं लेकिन यह सायकोटिक व्यवहार है और यह स्टैंडअप कॉमेडी के पूरे उद्देश्य को ही विफल कर देता है।"

अमेरिकन कॉमेडियन “पैट्रियट एक्ट” और “द डेली शो” के पूर्व होस्ट हसन मिन्हाज ने “द किंग्स जस्टर” सहित अपने पिछले स्टैंड-अप शो में भावनात्मक सच के नाम पर झूठ परोसा है। हालाँकि, ये शो नेटफ्लिक्स पर टॉप रेटेड हैं। दरअसल, हसन-मिन्हाज ने हाल ही में द न्यू यॉर्कर में छपी एक रिपोर्ट में यह स्वीकार किया है कि मैंने कॉमेडी के नाम पर जो भी बोला वो सब सच नहीं था। चाहे वो नस्लीय भेदभाव की बात हो, एंथ्रेक्स स्टोरी, बेटी के हॉस्पिटल में एडमिट होने की सब फेक है जिसे बस सहानुभूति और पब्लिक अटेंशन के लिए कंटेंट के रूप में इस्तेमाल कर दर्शकों को सच के नाम पर बेवकूफ बनाया गया।

द न्यू यॉर्कर में क्लेयर मेलोन की एक रिपोर्ट में मिन्हाज ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अपनी स्टैंड-अप कहानियों में दर्शकों के साथ ऐसे कई किस्से साझा किए हैं। जो तथ्यात्मक रूप से सच नहीं है, बल्कि अपनी लोकप्रियता, कंटेंट और एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए जोड़-तोड़ और झूठ के सहारे परोसा गया है। अभी तक जिन कहानियों और कटाक्ष को लोग सच मान रहे थे। वही इस नए खुलासे के बाद लोग खुद को ठगे हुए महसूस कर रहे हैं और अब सोशल मीडिया पर मिन्हाज को खरी-खोटी सुना रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “जब मैंने पहली बार आज का हसन मिन्हाज पर आर्टिकल देखी तो दिमाग चकरा गया क्योंकि हम सभी मंच के लिए कहानियों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं और एडिट करते हैं, लेकिन इसे पढ़ने के बाद मैं वास्तव में भौचक्का रह  गया, दरअसल, यह सायकोटिक व्यवहार है और यह स्टैंडअप कॉमेडी के पूरे उद्देश्य को ही विफल कर देता है।”

रिपोर्ट में, मिन्हाज ने खुद ही खुलासा किया है कि उनकी हास्य शैली में 70% बातें भावनात्मक होती हैं जिसका अर्थ है कि ये घटनाएँ किसी न किसी रूप में घटित हुई हैं, लेकिन उनकी नहीं है और शेष 30% अतिशयोक्ति और कल्पना का मिश्रण है। कुल मिलाकर जिसे वो भावनात्मक सच कह रहे हैं वह भी उनकी न होकर किसी और की है।

मिन्हाज ने इसी रिपोर्ट में कबूल किया है, “मेरी शैली की हर कहानी सच्चाई के इर्द-गिर्द बुनी गई है। मेरी कॉमेडी अर्नोल्ड पामर सत्तर प्रतिशत ‘भावनात्मक सच्चाई’ है और फिर तीस प्रतिशत अतिशयोक्ति, कल्पना है।” एक तरह से, मिन्हाज ने अपनी कहानियों में अपने श्रोताओं के सामने सीधे-सीधे झूठ परोसने का खुद ही दावा किया है और इसे “भावनात्मक सच्चाई” के नाम पर उचित ठहराने की कोशिश की है। 

मेलोन ने मिन्हाज को उनके स्टेज शो की याद दिलाते हुए कहा भी है, “भावनात्मक सच्चाई पहले है। तथ्यात्मक सच्चाई बाद में है।” दूसरे शब्दों में कहें तो झूठ ज़्यादा और सच बहुत कम है। 

आपको याद होगा हसन ने अपने शो “द किंग्स जस्टर” में एक दर्दनाक घटना शेयर की थी जिसमें एक रहस्यमय सफेद पदार्थ वाले एक लिफाफे का जिक्र था जो उनके घर पर आया था। जिसको देखकर उनका शुरुआती डर यह था कि यह एंथ्रेक्स हो सकता है। जैसा कि कॉमेडियन हसन मिन्हाज ने अपने विशेष कार्यक्रम के दौरान बताया था। इसी शो में उन्होंने यह भी कहा वह सफ़ेद पाउडर गलती से उनकी बेटी पर गिर गया, जिससे बाद उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ा था। मिन्हाज ने शो में कहा था कि उन्हें तब राहत मिली, जब डॉक्टर ने पुष्टि की कि यह एंथ्रेक्स नहीं है।

अब उसी मिन्हाज ने द न्यू यॉर्कर की रिपोर्ट में कबूल किया है कि उनकी बेटी कभी भी किसी सफेद पाउडर के संपर्क में नहीं आई थी या उसे अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता जैसी कोई बात नहीं थी।

इतना ही नहीं एक हास्य अभिनेता के रूप में, मिन्हाज ने नस्लीय भेदभाव का शिकार होने का भी रोना रोया है। उनकी कहानियों में से एक में एक लड़की द्वारा उन्हें एक प्रोग्राम में शामिल होने से मना कर दिया गया था। तब मिन्हाज ने आरोप लगाया था कि इसकी वजह था उनका ब्राउन होना था। लेकिन अब यह सामने आ गया है कि यह सब एक झूठ था।

मिन्हाज के कबूलनामे पर भड़के लोग 

जाहिर है, मिन्हाज के हजारों प्रशंसक और दर्शक जो अब तक कॉमेडी के नाम पर उनकी कहानियों को सच मान रहे थे अब ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इस खुलासे के बाद हसन मिन्हाज ज़बरदस्त तरीके से ट्रोल किया जा रहा है।

गब्बर नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया, “स्टैंड अप कॉमेडियन हसन मिन्हाज ने सहानुभूति बटोरने के लिए अपने खिलाफ नस्लवाद की कहानियाँ गढ़ी। यहाँ तक ​​कि अपनी छोटी बेटी का भी इस्तेमाल किया। ये सब धोखेबाज हैं। ऐसे धोखाधड़ी करने वाले या तो उजागर हो चुके हैं, या उजागर होने का इंतजार कर रहे हैं।”

वहीं एक दूसरे यूज़र ने पोस्ट किया, “हसन मिन्हाज का मामला शिक्षाप्रद है। जब कोई समाज विक्टिमहुड को बढ़ावा देता है, तो हर कोई ऑप्रेशन ओलंपिक के शीर्ष पर पहुँचना चाहता है। जब पीड़ित होने से आपको पैसा और प्रसिद्धि मिलती है – तो पीड़ित होने का निर्माण भी किया जा सकता है। झूठ को “भावनात्मक सत्य” जैसी भाषा से उचित ठहराया जा सकता है।”

अभिषेक द्विवेदी नाम के एक यूजर ने लिखा, “हसन मिन्हाज ने एक नया शब्द गढ़ा है: आप किसी और के सच को अपना सकते हैं और उसे अपने झूठ के साथ मिलाकर “भावनात्मक सच” बता सकते हैं। इसलिए, झूठ अब “भावनात्मक सच” है।

आप ऐसे और भी पोस्ट देख सकते हैं जहाँ हसन मिन्हाज को उसके झूठ के लिए ट्रोल किया गया है। वहीं कई वामपंथी उसके बचाव में भी उतर आए हैं।

बरखा दत्त ने पोस्ट किया है, “हसन मिन्हाज एक्सपोज़ में आज की एक्ट की तरह कहानी कहने की सभी गलतियाँ शामिल हैं – आप खुद को एक गहन शोध वाले व्यंग्यकार के रूप में प्रस्तुत करते हैं, जो स्पष्ट रूप से पुरानी दुनिया के पत्रकारों की तुलना में अधिक दिलचस्प तरीके से समाचारों से डील करते हैं। लेकिन पकड़े जाने पर आप कहते हैं, आप अभिनेता हैं, पत्रकार नहीं।”

इतना ही नहीं हसन मिन्हाज ने लोगों को भावनात्मक रूप से बेवकूफ बनाने में अपनी हर कहानी में जमकर झूठ परोसने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहाँ तक कि उसकी कॉमेडी में न सिर्फ मजहबी एजेंडा बल्कि मोदी विरोध भी शामिल रहा है। जिसका अब पूरी तरह से खुलासा हो गया है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हम तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण के लिए काम करते हैं’: गोवा में बोले PM मोदी – ये 2 विचारधाराओं के बीच का चुनाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मोदी कभी चैन से नहीं बैठता है, मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है। मोदी दिन-रात आपके सपनों को जीता है। आपके सपने ही मोदी के संकल्प हैं। इसलिए मेरा पल-पल आपके नाम, मेरा पल-पल देश के नाम।

बेटा सनातन को मिटाने की बात करता है, माँ जाती है मंदिर: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पत्नी दुर्गा स्टालिन ने की श्री...

दुर्गा स्टालिन ने केरल में भगवान गुरुवायुरप्पन के दर्शन कर उन्हें 32 सिक्कों के वजन वाली टोपी अर्पित की थी, तो अब वो आँध्र प्रदेश के तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर पहुँची हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe