भारतीय सेना का अपमान करने के बाद भी ऋचा चड्ढा को कॉन्ग्रेस का समर्थन मिल गया है। पार्टी की महिला नेता व पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री नगमा मोरारजी ने ऋचा के ट्वीट को जायज ठहराया है। उनके अलावा भारत के एक लीडिंग ब्रांड मामाअर्थ ने भी ऋचा के समर्थन में ट्वीट किया था, जिसे अब वह डिलीट कर चुके हैं, लेकिन इस ट्वीट के कारण उनके बॉयकॉट की माँग तेज हो गई है।
कॉन्ग्रेस की महिला नेता ने किया ऋचा चड्ढा का समर्थन
बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा ने सोशल मीडिया पर भारतीय सेना द्वारा POK लेने की बात पढ़कर उसका मजाक उड़ाया था और कहा था, “गलवान की तरफ से हाय।” इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने उनका विरोध किया। जबकि नगमा मोरारजी उनका समर्थन करती नजर आईं।
दरअसल, कर्नल अशोक कुमार सिंह ने अभिनेत्री के ट्वीट पर लिखा था, “ऋचा चड्ढा के गलवान ट्वीट पर विवाद। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने सैनिकों के बलिदान का मजाक उड़ाया है बल्कि वह चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुँचाने के लिए एक सेवारत जनरल द्वारा दिए गए राजनीतिक बयान को निशाना बना रही थीं। जब सेना का राजनीतिकरण हो जाए तो आलोचना और उपहास के लिए भी तैयार रहें।”
कर्नल के इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए नगमा ने लिखा- “एकदम सही कहा।” कॉन्ग्रेस की महिला नेता का ऐसा ट्वीट देखने के बाद यूजर्स भड़क गए और पूछने लगे कि वो होती कौन हैं सेना के जवानों के बारे अनाप-शनाप बोलने वालीं।
ऋचा का समर्थन करने पर ट्रेंड हुआ #BoycottMamaearth
नगमा की तरह सोशल मीडिया पर कई लोग हैं जो ऋचा का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे में कुछ यूजर्स ने उन ब्रांड को टैग करके भी सवाल किया जिनकी ऋचा चड्ढा ब्रांड अंबेसडर हैं। इनमें एक नाम मामाअर्थ (MamaEarth) का भी आया। वही मामाअर्थ जिसकी मालकिल गजल अलग शार्क टैंक में नजर आती थीं।
अक्षत देवरा नाम के यूजर ने मामाअर्थ को टैग करते हुए पूछा कि ऋचा चड्ढा को सेना का मजाक उड़ा रही हैं। उन जवानों का मजाक उड़ा रही हैं जो गलवान बॉर्डर पर जान बचाते हुए बलिदान हो गए।
Brand mamaearth does not support or subscribe to any offensive views or disparaging comments against our country or army. #saluteindianarmy
— Mamaearth (@mamaearthindia) November 24, 2022
इस ट्वीट पर मामाअर्थ का रिप्लाई आया। मामाअर्थ ने पहले लिखा, “हाय! मामाअर्थ ब्रांड हमारे बहादुरों का मजाक उड़ाने वालों का समर्थन नहीं करता। ये शब्द ‘गलवान की तरफ से हाय’ कहना निर्णायक नहीं है। हम मानते हैं कि ये एक केवल याद दिलाना था कि कैसे एक मुश्किल घड़ी में सेना डटी थी और पूरी झड़प पर भारी पड़ रही थी।’”
इस ट्वीट के बाद कई दिग्गजों ने मामाअर्थ को घेरा और ब्रांड ने अपने ये ट्वीट डिलीट करके ये लिख दिया, “ब्रांड मामाअर्थ हमारे देश या सेना के खिलाफ किसी भी आपत्तिजनक विचार या अपमानजनक टिप्पणी का समर्थन नहीं करता है।” हालाँकि पुराना ट्वीट अब भी वायरल हो रहा है। कंपनी के सह-संस्थापक इस पर पत्रकार शशांक शेखर झा के लिए लिखते हैं,
“सर जी गलत मत समझो। न ऋचा हमारी ब्रांड अंबेसडर हैं और न ही ब्रांड का मतलब कुछ नकारात्मक है। हम कट्टर देश प्रेमी हैं। शुद्ध रूप से भारत के लिए और भारत में निर्मित। हम हमेशा अपने बहादुरों का समर्थन करते हैं। माफी माँगते हैं अगर हमारी बात गलत ढंग से ली गई। हम इसमें सुधार कर रहे हैं।”
Sir ji galat mat samjho neither is Richa our ambassador nor did the brand mean anything negative. Hum Kattar desh premi hai, shuddh made in India for india and will always support our country’s troops. Apologies if this was misunderstood, getting it corrected
— Varun Alagh (@VarunAlagh) November 24, 2022