Tuesday, October 8, 2024
Homeसोशल ट्रेंडकागज बचाकर रखना, NPR में दिखाने पड़ेंगे: मुस्लिम महिला वोटरों पर BJP की चुटकी

कागज बचाकर रखना, NPR में दिखाने पड़ेंगे: मुस्लिम महिला वोटरों पर BJP की चुटकी

वीडियो के साथ भाजपा ने लिखा, "कागज नहीं दिखाएँगे हम"!!! भाजपा ने आगे लिखा कि इन कागजों को संभालकर रखें, आपको नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) की प्रक्रिया के दौरान इन्हें दोबारा दिखाने की जरूरत पड़ेगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। फिलहाल सभी एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है। इसी बीच कर्नाटक भाजपा ने अपने सोशल मीडिया माध्यमों पर दिल्ली चुनाव से जुड़ी एक तस्वीर को साझा करते हुए मुस्लिम वोटरों पर तंज कसा है।

दरअसल, शाहीन बाग सहित पूरी दिल्ली में लोगों ने पहचान पत्र दिखाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में यूजर्स ने चुटकी ली कि जो लोग कागज दिखाने से इनकार करते हैं आज वह पहचान पत्र लेकर लाइन में लगे हैं।

कर्नाटक बीजेपी ने भी इसी पर चुटकी ली है। कर्नाटक बीजेपी ने एक विडियो ट्वीट किया है, जिसमें कई मुस्लिम महिला मतदाता हाथ में पहचान पत्र लेकर लाइन में लगी हैं। वीडियो के साथ भाजपा ने लिखा, “कागज नहीं दिखाएँगे हम”!!! भाजपा ने आगे लिखा कि इन कागजों को संभालकर रखें, आपको नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) की प्रक्रिया के दौरान इन्हें दोबारा दिखाने की जरूरत पड़ेगी।

बता दें कि इन दिनों संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) के विरोध में ‘कागज नहीं दिखाएँगे’ का नारा लगता रहा है। यही वजह है कि मौका मिलते ही भाजपा और अन्य यूजर्स ने भी फोटो को साझा कर इस पर चुटकी ली है। सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन में शामिल अधिकतर लोगों का कहना है कि उनके पास कागजात नहीं हैं और केंद्र सरकार सीएए और एनआरसी के जरिए उनकी नागरिकता छीनने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने सरकार के कदम का विरोध करते हुए ‘कागज नहीं दिखाएँगे हम’ का नारा दिया था। अधिकतर पोस्टर, बैनर पर भी यह लिखा होता है। हालाँकि, ये लोग जब शनिवार (फरवरी 8, 2020) को वोटर कार्ड लेकर वोटिंग के लिए पहुँचे तो लोगों ने पूछना शुरू कर दिया कि अब इनके पास कागज कहाँ से आ गए और क्यों दिखा रहे हैं?

वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी रामलाल ने शनिवार को कहा कि ‘कागज नहीं दिखाएँगे’ का नारा लगाने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में पराजित होंगे। रामलाल ने कहा, ‘‘मतदाताओं को मेरा संदेश है कि आज अपना कागज जरूर लेकर जाएँ। कागज जरूर दिखाएँ।’’ भाजपा के पूर्व संगठन महामंत्री ने कहा, ‘‘कागज नहीं दिखाने वाली मानसिकता की हार होगी और कागज दिखाने के लिए तैयार रहने वालों की जीत होगी।’’ 

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू ने दावा किया कि मतदाता उन लोगों को सबक सिखाएँगे जिन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन को धन मुहैया कराया और इसका समर्थन किया। उन्होंने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने शाहीन बाग प्रदर्शन को धन मुहैया कराया और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका समर्थन किया। उन्होंने रास्ता खुलवाने के लिए कुछ नहीं किया।’’

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

फूट गया ‘इंडिया आउट’ का बुलबुला, भारतीयों से राष्ट्रपति मुइज्जू ने लगाई मालदीव आने की गुहार: PM मोदी ने ₹3300 करोड़ का दिया ‘सहारा’

राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की भारत यात्रा के बाद मोदी सरकार ने मालदीव को 400 मिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है।

‘मेहदी फाउंडेशन’ से जुड़ा है UP का परवेज अहमद, पाकिस्तानी मुस्लिमों को ‘हिंदू पहचान’ देकर भारत में बसाता है: खुद की बीवी भी सीमा...

पुलिस ये छानबीन कर रही है कि पाकिस्तानी परिवारों का कोई आपराधिक बैकग्राउंड है या नहीं। अगर नहीं, तो फिर उन्हें वापस उनके मुल्क भेजने की प्रक्रिया की जाएगी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -