प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (6 जुलाई, 2021) को अपने एक ट्वीट से अपनी फैन को खुश कर दिया। दरअसल, सोशल मीडिया पर @dextrocardiac नाम की एक यूजर आईडी ने अपने दोस्तों से बात करते हुए इच्छा जाहिर की थी कि प्रधानमंत्री उसे जन्मदिन की शुभकामनाएँ दें। इसके लिए यूजर ने अपने फ्रेंड से रिक्वेस्ट भी की। बाद में यही रिक्वेस्ट पीएम तक पहुँची और उन्होंने यूजर को जन्मदिन पर विशेष शुभकामना दी।
Thankyou ajit. Dextrodiwas par please ask pm to wish me as you follows you both 🤭
— Dextro (@Dextrocardiac1) July 6, 2021
यूजर ने अपने दोस्त से मजाक में ये बात कही थी कि वो पीएम से कहे कि उसे वह मुबारकबाद दें। लेकिन कुछ देर में ये मजाक सच हो गया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा, “हैप्पी बर्थडे या जैसा कि आप बता रहे हैं डेक्सट्रोदिवस….”
Happy Birthday…or as you are describing it – Dextrodiwas… 🙂
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2021
Have a great year ahead. https://t.co/X0Z5DrdMQ1
इस ट्वीट के बाद तो जैसे फैन के पाँव जमीन पर टिके ही नहीं। यूजर ने खुशी खुशी में ट्वीट शेयर करते हुए खुद को सबसे ज्यादा खुशकिस्तमत जिंदा इंसान बताया।
ऑपइंडिया से बात करते हुए यूजर ने कहा, “मै सातवें आसमान पर हूँ। अब भी खुद को चुटकी काट रही हूँ कि मुझे प्रधानमंत्री ने शुभकामना दी, साथ ही उन्होंने इसे डेक्स्ट्रोदिवस कहा, बिलकुल अविश्वसनीय।” बता दें कि यूजर एक 25 वर्षीय डॉक्टर हैं जो सरकारी अस्पताल में काम करती हैं। उन्होंने अपना नाम गुमनाम रखने का निर्णय लिया है। हम उन्हें उनके जन्मदिवस पर शुभकामनाएँ देते हैं।
I’m the luckiest human alive guys ✨✨✨✨https://t.co/cXtVskTzx5
— Dextro (@Dextrocardiac1) July 6, 2021
बता दें कि पीएम मोदी ने अपने फैन को हैप्पी बर्थडे बोलने के अलावा तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को भी बधाई दी। पीएम ने दलाई लामा के 86वें जन्मदिन पर उनके साथ टेलीफोन पर बातचीत की और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की। इस बारे में उन्होंने खुद ट्वीट कर बताया। जिसके बाद कई तिब्बती बेहद खुश नजर आए। उनका मानना है कि इससे चीन को कड़ा संदेश जाएगा।
Spoke on phone to His Holiness the @DalaiLama to convey greetings on his 86th birthday. We wish him a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2021