बेहूदगी की हर पराकाष्ठा पार करते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पाक मंत्री फवाद चौधरी ने एक बहुत ही बेहूदा ट्वीट किया। इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने पूरे सोशल मीडिया पर अपनी किरकिरी करवा ली और उनके ख़ुद के मुल्क के लोग ही उनकी आलोचना करने लगे।
Today reminds us the importance of contraceptives #ModiBirthday
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) September 17, 2019
दरअसल, उन्होंने ट्विटर पर modibirthday के साथ लिखा कि आज का दिन हमें गर्भनिरोधक की इम्पोर्टेंस बताता है। जाहिर है उनका इशारा किस तरफ था। अब इससे पहले फवाद हुसैन को उनकी इस घटिया हरकत के लिए भारतीय आड़े हाथों लेते, खुद उनके मुल्क के लोगों ने ही उन्हें सुनाना शुरू कर दिया।
किसी ने उन्हें कहा कि क्या तुम्हें दूसरा काम नहीं है, तो किसी ने उन्हें उनकी इस हरकत के लिए धिक्कारा भी। उनके पोस्ट पर तरह-तरह के मीम्स भी शेयर हुए। एक आयशा अहमद नाम की लड़की ने लिखा, “जहालत है, एक मिनिस्टर की सीट पर पाकिस्तान सरकार के प्रतिनिधि एक स्वतंत्र देश के प्रधानमंत्री को क्या कमेंट कर रहे हैं। इतनी दुश्मनी दिखानी है तो तकनीक में, लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा करो। बुरे अल्फाज में स्पर्धा करके विनर होना कोई सम्मान नहीं है मिस्टर मिनिस्टर।”
इसके अलावा तब्बस्सुम हयात के ट्विटर हैंडल से भी लिखा आया कि आपको कोई काम नहीं दिए हैं खान साहब (पाक पीएम इमरान खान) ने, जो सुबह-सुबह जाहिलों से ट्वीट स्टार्ट कर दिए काम पर जाओ…।
इस ट्वीट पर भारतीयों द्वारा भी उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई गई। उन्हें कहा गया कि उनके पास दिमाग बच्चों वाला है और पाकिस्तान ने उन्हें विज्ञान और तकनीक मंत्री बनाया हुआ है।
U do have a brain of a kid.. my goodness..and that’s the minister of science and technology of pakistan ??
— ??ZEU?? (@kakati_priyank) September 17, 2019
पत्रकार स्मिता शर्मा ने उनके इस बयान को घटिया करार देते हुए नसीहत दी कि कम से कम वो अपने मंत्री होने के पद का तो सम्मान करें।
https://platform.twitter.com/widgets.jsThis is disgusting beyond words Fawad . At least try and maintain some dignity for the cabinet position you hold. Am sure anyone saying this about Prime Minister @ImranKhanPTI -should and would disgust you.
— Smita Sharma (@Smita_Sharma) September 17, 2019
वहीं एक यूजर ने लिखा फवाद हुसैन साहब, मुझे यकीन है कि जब आप पैदा हुए होंगे, गर्भ निरोधक बनाने वालों की ओर से आपके अभिभावकों को माफीनामा मिला होगा। कृपया एक मंत्री की तरह बर्ताव करें, ये जरूरी नहीं कि आप हर रोज साबित करें कि आप एक पाकिस्तानी हैं।
Fawad Hussain Sahab, I am sure your parents must have received an apology letter from the Contraceptives manufacturer when you were born. Please learn to behave like a Minister. It is not necessary to prove on a daily basis that you are a Pakistani.
— Osheen (Aditi) (@Megha94507473) September 17, 2019
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है, फवाद इससे पहले चंद्रयान-2 को आधार बनाकर भी भारत पर निशाना साध चुके हैं। जिसके कारण उन्हें पाकिस्तान समेत पूरे विश्व से थू-थू मिली थी।