Wednesday, November 27, 2024
Homeसोशल ट्रेंडT20 World Cup में भारत-पाकिस्तान से पहले 'जंग': बर्गर-पिज्जे को लेकर भिड़ गए लोग,...

T20 World Cup में भारत-पाकिस्तान से पहले ‘जंग’: बर्गर-पिज्जे को लेकर भिड़ गए लोग, 2 कंपनियाँ भी आमने-सामने

''हाँ, पता है इतिहास की सबसे महँगी चाय जिसकी कीमत पूर्वी पाकिस्तान और 93,000 पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण चुकाई थी।'' - करीम पाकिस्तान के 'फैंटेस्टिक टी' वाले मैसेज पर प्रतिक्रिया।

भारत और पाकिस्तान के बीच आज शाम (24 अक्टूबर 2021) दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप में महामुकाबला खेला जाएगा। इस दिन का करोड़ों क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह महामुकाबला शाम को 7:30 बजे खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर फैंस का उत्साह बुलंदियों पर है। इसी बीच खबर है कि दोनों देशों की महामुकाबले से पहले ट्विटर पर भारत-पा​क की फूड डिलीवर करने वाली कंपनियाँ आमने-सामने आई गई हैं।

दरअसल, भारत की ओर से जोमेटो ने इस मैच को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से करीम पाकिस्तान (फूड डिलिवरी कंपनी) ने इस पर जवाब दिया। इसके बाद दोनों देशों के क्रिकेट फैंस ट्विटर पर आपस में भिड़ गए हैं। जोमेटो ने मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ट्वीट करते हुए लिखा, ”डियर पीसीबी, अगर आज आपको बर्गर और पिज्जा की जरूरत है तो हम सिर्फ एक मैसेज ही दूर हैं।”

इसी ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए करीम पाकिस्तान ने लिखा, ”चिंता मत करो, हम उन्हें फ्री बर्गर और पिज्जे की डिलीवरी कर रहे हैं। साथ ही आपके लिए फैंटेस्टिक टी भी भेज रहे हैं।”

रवि सिंह नाम के यूजर ने करीम पाकिस्तान के ट्वीट पर लिखा, ”हाँ, पता है इतिहास की सबसे महँगी चाय जिसकी कीमत पूर्वी पाकिस्तान और 93,000 पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण चुकाई थी।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, ”पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को देखते हुए, मैं कह सकता हूँ कि आप केवल चाय की पेशकश ही कर सकते हैं।”

जोमैटो द्वारा अपने ट्वीट में पिज्जा को पिज्जे लिखने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया। हालाँकि जोमैटो ने पिज्जे तंज के अंदाज में लिखा था, जो इन लोगों को समझ में नहीं आया। खबर की आखिरी ट्वीट देख कर आप समझ जाएँगे कि क्यों जोमैटो ने पिज्जे लिखा।

वहीं, कुछ लोगों ने उस पाकिस्तानी फैन की वीडियो पोस्ट की है, जिसने पाकिस्तान की हार के बाद कहा था कि खिलाड़ी रात भर बर्गर-पिज्जे खाते रहे हैं।

बता दें कि भारत-पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप में छठी बार आमने-सामने होंगे। टीम इंडिया पाकिस्तान को 5 बार शिकस्त दे चुकी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पत्थरबाजी, नारा-ए-तकबीर, अदालत पर अविश्वास, इबादत के नाम पर उन्माद… साल 712 की तरह दोबारा न हारे हिंदुस्तान, इसलिए समाधान जरूरी

बँटेंगे तो कटेंगे। हिंदुओं के लिए एकता आज के समय की माँग है। इसलिए विचार करिए और समाधान की तरफ़ बढ़िए, यही वक्त की माँग है!

संंभल में पुलिस से लूटे 50 कारतूस, 29 टियर गैस के गोले, था पुलिसकर्मियों की हत्या का प्लान: इंस्पेक्टर की FIR से जानिए मुस्लिम...

जामा मस्जिद के बाहर पहले से मौजूद भीड़ ने पहले नारेबाजी शुरू की फिर यह उग्र हो गए। भीड़ में शामिल मुस्लिम लड़कों ने पत्थरबाजी चालू कर दी।
- विज्ञापन -