भारत और पाकिस्तान के बीच आज शाम (24 अक्टूबर 2021) दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप में महामुकाबला खेला जाएगा। इस दिन का करोड़ों क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह महामुकाबला शाम को 7:30 बजे खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर फैंस का उत्साह बुलंदियों पर है। इसी बीच खबर है कि दोनों देशों की महामुकाबले से पहले ट्विटर पर भारत-पाक की फूड डिलीवर करने वाली कंपनियाँ आमने-सामने आई गई हैं।
It’s here.#India and #Pakistan against each other in #T20WorldCup action tonight in Dubai! pic.twitter.com/maUPE29Amm
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 24, 2021
दरअसल, भारत की ओर से जोमेटो ने इस मैच को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से करीम पाकिस्तान (फूड डिलिवरी कंपनी) ने इस पर जवाब दिया। इसके बाद दोनों देशों के क्रिकेट फैंस ट्विटर पर आपस में भिड़ गए हैं। जोमेटो ने मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ट्वीट करते हुए लिखा, ”डियर पीसीबी, अगर आज आपको बर्गर और पिज्जा की जरूरत है तो हम सिर्फ एक मैसेज ही दूर हैं।”
Dear @TheRealPCB, in case you’re looking for 𝐛𝐮𝐫𝐠𝐞𝐫 or 𝐩𝐢𝐳𝐳𝐞 tonight, we’re just a DM away 😉
— zomato (@zomato) October 23, 2021
इसी ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए करीम पाकिस्तान ने लिखा, ”चिंता मत करो, हम उन्हें फ्री बर्गर और पिज्जे की डिलीवरी कर रहे हैं। साथ ही आपके लिए फैंटेस्टिक टी भी भेज रहे हैं।”
Don’t worry we are delivering free burgers and pizze to them tomorrow.
— Careem Pakistan (@CareemPAK) October 23, 2021
And some ‘fantastic tea’ for you? 👀#24thOctober #PakVsInd https://t.co/agXWDsfXiQ
रवि सिंह नाम के यूजर ने करीम पाकिस्तान के ट्वीट पर लिखा, ”हाँ, पता है इतिहास की सबसे महँगी चाय जिसकी कीमत पूर्वी पाकिस्तान और 93,000 पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण चुकाई थी।”
Yeah, the most expensive tea in the history which cost East Pakistan and 93,000 Pakistani army surrenders
— Ravi P Singh (@rpsgangwar) October 23, 2021
West wishes 🔥🔥 pic.twitter.com/QHZgpGQrTK
एक अन्य यूजर ने लिखा, ”पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को देखते हुए, मैं कह सकता हूँ कि आप केवल चाय की पेशकश ही कर सकते हैं।”
Well looking at Pakistan economy, I agree you can only offer Tea. 😂😂
— Jignesh🇮🇳 (@Jignesh031087) October 23, 2021
जोमैटो द्वारा अपने ट्वीट में पिज्जा को पिज्जे लिखने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया। हालाँकि जोमैटो ने पिज्जे तंज के अंदाज में लिखा था, जो इन लोगों को समझ में नहीं आया। खबर की आखिरी ट्वीट देख कर आप समझ जाएँगे कि क्यों जोमैटो ने पिज्जे लिखा।
It’s pizza* first learn then tweet
— Abdul Raheem (@chal_mere_7_) October 23, 2021
It’s pizza .. first learn how to spell 😆
— Lionel Messi TimeLine 🔥❤️ (@LM30_Peak) October 23, 2021
वहीं, कुछ लोगों ने उस पाकिस्तानी फैन की वीडियो पोस्ट की है, जिसने पाकिस्तान की हार के बाद कहा था कि खिलाड़ी रात भर बर्गर-पिज्जे खाते रहे हैं।
Burger khate rahe pizza khate rahe 😂😂😂 pic.twitter.com/1OABYgFVND
— ENGG.ABDUL KHADAR 🇮🇳🇶🇦 (@abdulkhadarhj) October 23, 2021
बता दें कि भारत-पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप में छठी बार आमने-सामने होंगे। टीम इंडिया पाकिस्तान को 5 बार शिकस्त दे चुकी है।