हाल ही में ‘एयर इंडिया’ की फ्लाइट में एक व्यक्ति द्वारा महिला पर पेशाब करने का मामला सामने आया था। फिलहाल, आरोपित गिरफ्तार हो चुका है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है। वहीं, इस मामले पर धर्म की राजनीति भी शुरू हो गई है।
दरअसल, टीवी एंकर और ‘गिद्ध पत्रकारिता’ के लिए मशहूर राजदीप सरदेसाई ने आरोपित के धर्म को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि यदि आरोपित मिश्रा की जगह खान होता तो क्या होता। इस ट्वीट पर, ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने राजदीप सरदेसाई को करारा जवाब दिया है।
Dear @sardesairajdeep,
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) January 6, 2023
The law is same for everyone. Be it Arfa or Rajdeep. It’s the media (vulture media, according to you) which discriminates. I am sure if it was a Khan, you would have called him a victim by now. Pl think and reflect. https://t.co/slo2YXIms6
विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि देश में कानून सबके लिए बराबर है। उन्होंने ट्वीट किया, “प्रिय राजदीप, कानून सबके लिए समान है। चाहे वह आरफा हो या राजदीप। यह मीडिया (आपके अनुसार, गिद्ध मीडिया) है जो भेदभाव करता है। मुझे यकीन है कि अगर यह (आरोपित) एक खान होता, तो आप अब तक उसे पीड़ित बता चुके होते। प्लीज सोचें और जवाब दें।”
बता दें कि टीवी एंकर राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट कर कहा था, “बहुत अधिक नशे में धुत जिस व्यवसायी को विमान में सह-यात्री पर पेशाब करते पाया गया, वह शेखर मिश्रा है। क्या होता अगर उसका नाम खान होता? अंदाजा लगाइए कि प्राइम टाइम और सोशल मीडिया पर आक्रोश का रथ कौन चला रहा होगा? मिश्रा या खान… कानून और प्रतिक्रिया सभी के लिए बराबर होनी चाहिए। सहमत?”
So drunk biz man found urinating on Co passenger in flight is one Shekhar Mishra: what if his name was a Khan? Guess who would be doing cartwheels of outrage on prime time and social media? A Mishra or a Khan, law must be same for all as should response. Agree?. #AirIndiaHorror
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) January 5, 2023
गौरतलब है कि राजदीप सरदेसाई ने 13 दिसंबर, 2001 को भारतीय संसद पर हुए हमले को ‘अ ग्रेट डे (एक महान दिन)’ कहा था। सरदेसाई ने संसद भवन पर हुए हमले पर बात करते हुए बताया था कि जब आतंकी पार्लियामेंट पर हमला कर रहे थे तब वह संसद के बगीचे में पिकनिक मना रहे थे।
इससे जुड़ा राजदीप सरदेसाई का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें उन्हें कहते हुए सुना गया था कि पत्रकार गिद्धों की तरह व्यवहार करते हैं। उन्होंने बताया था कि कैसे संसद पर हमले की एक्सक्लुसिव स्टोरी ने टीम को उस शराब और कबाब को भुला दिया, जिसे लेकर वह पिकनिक मनाने की प्लानिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा था, “यह एक महान दिन था। हम गिद्धों की तरह हैं। हम इन पलों को भुनाते हैं।”
उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 2022 को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में शंकर मिश्रा नामक व्यक्ति ने शराब के नशे में धुत होकर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। मामला हाल ही में उजागर हुआ था। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। फिलहाल, उसे बेंगलुरु से गिरफ्तार किए जाने की बात सामने आई है। इस मामले में, पुलिस से लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) तक सख्त नजर आ रहे हैं। आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।