चाइनीज सोशल मीडिया ऐप टिक-टॉक (TikTok) पर रेप के महिमामंडन का वीडियो वायरल हो रहा है। टिक-टॉक (TikTok) पर वायरल हुए इस वीडियो में दो लड़के अपने कपडे पहन रहे हैं, पैंट की चेन लगा रहे हैं और दूसरी तरफ एक लड़की रोती हुई दिखती है। लड़की भी अपने कपड़े सही कर रही होती है।
मुजीबुर रहमान के इस वीडियो के बैकग्राउंड में राहत फ़तेह अली ख़ान का ‘ब्लड मनी’ फिल्म में गया गाना ‘चाहत’ बज रहा है, जिसके बोल हैं- ‘तेरी रूह पे, तेरे जिस्म पे- बस हक़ है इक मेरा।‘ वीडियो को लेकर विरोध शुरू हो गया है।
रेप को ग्लोरिफ़ाई करने वाले इस वीडियो को देख कर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा उबल पड़ा। ट्विटर यूजर आदित्य ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि मुजीबुर रहमान और उसके साथियों द्वारा शूट किया गया वीडियो ये दिखाने की कोशिश है कि रेप कितना ‘कूल’ है।
उसे लिखा कि जब मुजीबुर अपनी पैंट की जिप बंद कर करता है, तब उसके हाव-भाव को देखिए। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने तुरंत राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को टैग कर के इस वीडियो की सूचना दी।
After promoting acid and love jihad ,
— Adi (@Adithya2585) May 18, 2020
Tiktok’er Mujibur rehman and co are showing off how cool is to r@pe a woman ….. scums
also see his expression while he pulls up his pant zip in the end !!#BanTikTokInIndia pic.twitter.com/sBW6ScAyvR
उन्होंने लिखा कि महिला आयोग को इस शर्मनाक वीडियो को देखना चाहिए और एक्शन लेना चाहिए। रेखा शर्मा ने लिखा कि ये उनकी प्रबल सोच है कि टिक-टोक (TikTok) को भारत में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि वो जल्द ही इस सम्बन्ध में भारत सरकार को लिखेंगी। उन्होंने लिखा कि ऐसे आपत्तिजनक वीडियोज न सिर्फ़ युवाओं को एक निरर्थक ज़िंदगी की तरफ धकेल रहे हैं बल्कि वो फॉलोवरों के लिए ही जी रहे हैं और मर रहे हैं।
I am of the strong openion that this @TikTok_IN should be banned totally and will be writting to GOI. It not only has these objectionable videos but also pushing youngsters towards unproductive life where they are living only for few followers and even dying when no. Decline. https://t.co/MyeuRbjZAy
— Rekha Sharma (@sharmarekha) May 19, 2020
इससे पहले टिक-टॉक (TikTok) पर फैज़ल सिद्दीकी ने एक वीडियो डाला था। फैज़ल के फॉलोवरों की संख्या 1.34 करोड़ है। इस वीडियो में फैज़ल कहता है- “उसने तुम्हें छोड़ दिया, जिसके लिए तुमने मुझे छोड़ा था?” इसके बाद लड़की के चेहरे पर एक लिक्विड फेंका जाता है और उसका चेहरा पूरा जल जाता है। उसे एसिड अटैक को प्रमोट किया था। इस मामले में फैज़ल सिद्दीकी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। वकील अभिषेक राजपूत ने एफआईआर की कॉपी ट्विटर पर शेयर की थी।