भारी बारिश के कारण मुंबई की सड़कों की हालत बेहद खराब है। ऐसे में एक महिला को बीच रोड पर खड़े होकर गाड़ियों को दिशा दिखाते देखा गया। उस महिला का नाम कांता मूर्ति है, जिनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।
वीडियो में हमने देखा था कि कैसे महिला खुले सीवर के पास खड़े होकर लोगों को उधर आने से रोक रही हैं और उन्हें दूसरी ओर से जाने का इशारा कर रही हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत शेयर किया गया।
एएनआई समाचार एजेंसी के अनुसार, यह वीडियो 4 अगस्त को मुंबई के मतुंगा के एक रोड की है। जहाँ भारी बारिश के कारण पानी भर गया था और कांता ने उस पानी को निकालने के लिए सीवर खोल दिया। लेकिन जिम्मेदारियों को समझते हुए वह उस जगह पर 7 घंटे खड़ी रहीं। उन्होंने वाहनों को किसी भी दुर्घटना से बचाने के लिए उन्हें हाथ से इशारा करके अलग से जाने को कहा।
Mumbai: Kanta Murti, who was seen in viral video (of August 4) guarding an open manhole in Matunga to avert accidents, says she stood there for 7 hours.
— ANI (@ANI) August 10, 2020
Says, “I uncovered the manhole to drain water & stood there to warn vehicles. BMC officials came later & scolded me for it.” pic.twitter.com/dOTKG5hZdW
रिपोर्ट के अनुसार कांता ने कहा, “मैंने पानी निकालने के लिए सीवर का ढक्कन खोला और फिर वहाँ लोगों को चेतावनी देने के लिए खड़ी भी रही। लेकिन बीएमसी अधिकारी बाद में आए और मुझे इसके लिए गाली दी।”
कांता बताती हैं कि वह अपने जीवनयापन के लिए फूल बेचती हैं और उसी से अपने तीन बच्चों की शिक्षा का खर्च भी उठाती हैं। वे कहती हैं कि उनके 5 बच्चे और भी हैं, लेकिन सबकी शादी हो गई है। अभी फिलहाल वही घर में कमाने वाली हैं। पति हैं लेकिन एक रेल दुर्घटना के बाद उन्हें लकवा मार गया और अब वह कोई काम करने में अक्षम हैं।
I sell flowers to make a living and support my 3 children’s education. My 5 other kids are married and I am the only earning member in the family. My husband is handicapped after being paralysed from a railway accident: Kanta Murti #Mumbai https://t.co/zeB8UZoATG pic.twitter.com/Pe6oq1QNNA
— ANI (@ANI) August 10, 2020
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुंबई में बारिश का भयंकर रूप देखने को मिला है। वहाँ से आई वीडियो में यह देखने को मिला कि सड़कों पर इकट्ठा पानी ने और उसके बहाव ने लोगों के घरों को काफी नुकसान पहुँचाया, जिससे घरों के सामान तक बाहर तैरने लगे। इसके अलावा ऐसी बारिश के कारण मुंबई में कई हादसे भी हुए।