Thursday, May 9, 2024
Homeसोशल ट्रेंडएलन मस्क ने फिर किया ट्विटर में बदलाव: ब्लू टिक वाले पढ़ पाएँगे 10...

एलन मस्क ने फिर किया ट्विटर में बदलाव: ब्लू टिक वाले पढ़ पाएँगे 10 हजार तक ट्वीट, अनवेरिफाइड यूजर्स को 1000 ट्वीट के बाद कुछ नहीं दिखेगा

ट्विटर पर ट्वीट पढ़ने की लिमिट सेट हो जाने से कई यूजर्स निराश नजर आए। खासतौर से अनवेरिफाइड यूजर्स ने लिमिट खत्म होने की शिकायत की। साथ ही ट्विटर पर #RIPTwitter ट्रेंड कर रहा है।

ट्विटर का मालिक बनने के बाद एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई बदलाव कर चुके हैं। इस बार उन्होंने अनवेरिफाइड यूजर्स के लिए ट्वीट की लिमिट को तय किया है। उनके बनाए नियम के अनुसार वेरिफाइड यूजर्स को 10000 ट्वीट पढ़ने का मौका मिलेगा लेकिन अनवेरिफाइड यूजर्स को सिर्फ 1000 ट्वीट ही देखने को मिलेंगे। ये नियम अस्थायी रूप से लागू किया गया है।

नए नियमों को लेकर एलन मस्क ने ट्वीट में पहले बताया कि, “डाटा चोरी होने और सिस्टम में हेरफेर के बढ़ते मामलों को देखते हुए हमने कुछ अस्थायी नियम लागू किए हैं। इसमें वेरिफाइड यूजर्स एक दिन में अधिकतम 6000 ट्वीट, अनवेरिफाइड यूजर्स एक दिन में 600 ट्वीट व नए अनवेरिफाइड यूजर्स एक दिन में अधिकतम 300 ट्वीट पढ़ सकेंगे।”

इसके बाद मस्क ने अपने इस ट्वीट को रीट्वीट कर कहा कि ट्वीट पढ़ने की लिमिट्स जल्द ही बढ़ाई जाएगी। वेरिफाइड अकाउंट के लिए यह लिमिट 8000, अनवेरिफाइड के लिए 800 और नए अनवेरिफाइड यूजर्स के लिए 400 ट्वीट होगी। हालाँकि इसके बाद अब एक नए ट्वीट में मस्क ने कहा है कि वेरिफाइड यूजर्स के लिमिट 10000 ट्वीट होगी। वहीं अनवेरिफाइड यूजर्स के लिए 1000 और नए अनवेरिफाइड यूजर्स के लिए लिमिट 500 ट्वीट की होगी।

ट्विटर के इस नए नियम लागू होने के बाद शनिवार (1 जुलाई 2023) की शाम दुनियाभर में ट्विटर ठप्प पड़ गया। इससे यूजर्स को परेशानी का सामना करना करना पड़ा। यूजर्स का कहना था कि उन्हें ट्वीट दिखाई नहीं दे रहे। बल्कि बार-बार ‘Can not retrieve Tweets’ का मैसेज दिखाई दे रहा है।

ट्वीट लिमिट सेट को लेकर आई मीम्स की बाढ़:

ट्विटर पर ट्वीट पढ़ने की लिमिट सेट हो जाने से कई यूजर्स निराश नजर आए। खासतौर से अनवेरिफाइड यूजर्स ने लिमिट खत्म होने की शिकायत की। साथ ही ट्विटर पर #RIPTwitter ट्रेंड कर रहा है। एक यूजर ने मीम शेयर कर कहा कि ट्वीट लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स इंस्टाग्राम यूज कर रहे हैं। 

वहीं, Danyal नामक यूजर ने कहा कि ट्वीट लिमिट को लेकर शेयर किए मीम्स देखते-देखते ही उसकी लिमिट खत्म हो गई।

विराज नामक यूजर ने बर्तन धोते हुए एक तस्वीर शेयर कर लिखा, “प्रतिदिन ट्वीट पढ़ने की लिमिट खत्म हो जाने के बाद मैं…”

एक अन्य यूजर ने एक शख्स के रोने का वीडियो शेयर कर लिखा, “सुबह 10 बजे ही 600 ट्वीट्स की लिमिट खत्म होने के बाद मैं वास्तविक लोगों से बात करने की कोशिश कर रहा हूँ।”

वहीं, एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए कहा कि ट्विटर की मौत हो गई है। उसकी मौत का कारण एलन मस्क है।

आइये देखते हैं कुछ अन्य मीम्स:

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

साउथ में PM मोदी का जलवा: रोड शो में उमड़ी भारी भड़ी, रथ पर सवार प्रधानमंत्री का झलक पाने के लिए बेताब दिखे लोग;...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और जनसेना पार्टी के मुखिया पवन कल्याण भी रथ पर मौजूद रहे।

‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा असली मालिकों को सौंपा जाए’: जैन संतों उस मंदिर का किया दौरा, जिसे मुस्लिम आक्रांता कुतुबद्दीन ऐबक ने तोड़कर बना...

जैन भिक्षुओं और उनके अनुयायियों ने अपनी यात्रा के दौरान मस्जिद के केंद्रीय क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया। मुनि सुनील सागर ने स्थल पर पत्थर के मंच पर दस मिनट तक प्रवचन किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -