पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहाट के करक जिले में बुधवार (दिसंबर 30, 2020) को स्थानीय मौलवियों की अगुआई में उन्मादी भीड़ ने एक हिंदू मंदिर को तोड़ दिया। इतना ही नहीं, कट्टरपंथियों की भीड़ ने मंदिर को आग के हवाले भी कर दिया। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें कई लोग मंदिर की दीवारों और छत को तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं मंदिर पर भीड़ ने इस कदर हमला किया कि उसे बिल्कुल ही तहस-नहस कर दिया।
इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह महमूद गजनवी की तरह सोमनाथ मंदिर को गिराने की बात करते हैं। वीडियो में कुरैशी ने खुद को महमूद गजनवी का वंशज बताते हुए गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर (somnath temple) को गिराने की बात कर रहे हैं। बता दें महमूद गजनवी ने कई बार सोमनाथ मंदिर को नुकसान पहुँचाया था। हैरानी की बात तो यह है कि कुरैशी की इस बात पर हजारों की उन्मादी भीड़ जमकर तालियाँ पीट रही थी।
‘Tolerant’ Qureshi back in the day comparing himself to Mahmud of Ghaznavi out to demolish Somnath mandir. pic.twitter.com/TgTQLsrdcN
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) October 2, 2020
महमूद गजनी और सोमनाथ मंदिर
महमूद गजनी, गजनवियों के तुर्क वंश के 10वीं शताब्दी का मुस्लिम आक्रमणकारी था, जिसने गुजरात के सोमनाथ मंदिर को कई बार लूटा और डाका डाला। उसने ज्योतिर्लिंगों को भी तोड़ दिया। बताया जाता है कि उसने उन भक्तों को भी मौत के घाट उतार दिया जो मंदिर की रक्षा करने की कोशिश कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक उसने भारत के धन से आकर्षित होकर देश पर 17 बार हमला किया और लूटा। उसने सोमनाथ मंदिर के अलावा, कांगड़ा, मथुरा और ज्वालामुखी में मंदिरों को नष्ट कर दिया था। इस वजह से, उन्होंने खुद को ‘मूर्ति तोड़ने वाला’ (‘idol breaker’) उपनाम दिया था।
गौरतलब है कि हिंदुओं की बेटियों को अगवा करना, जबरन धर्म परिवर्तन, हिंदुओं की हत्या जैसे अपराध पाकिस्तान में आम है। पाकिस्तान में करीब-करीब सारे हिंदू धर्म स्थल पिछले 73 सालों में नष्ट कर दिए गए हैं। पिछले दिनों प्रधानमंत्री इमरान खान ने राजधानी इस्लामाबाद में कृष्ण मंदिर बनाने का ऐलान किया तो देश में उबाल आ गया था। हिंदुओं के साथ कैसा सौतेला बर्ताब पाकिस्तान में हो रहा है, इसकी एक बानगी क्रिकेटर दानिश कनेरिया के केस में दुनिया ने देखी।