घनघोर वामपंथन और लिबरल ब्रिगेड की अहम सदस्य स्वरा भास्कर को ब्रांड एम्बेसडर बनाने के बाद राजस्थान के ‘आम्रपाली ज्वेलर्स’ को सोशल मीडिया पर कड़ा विरोध झेलना पड़ा है।
आम्रपाली ज्वेलर्स के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से 27 नवंबर 2020 को स्वरा भास्कर की एक तस्वीर साझा की गई, जिसमें उन्होंने आभूषण पहने हुए थे। इस ट्वीट में लिखा हुआ था, “प्रेम, प्रकाश और ख़ुशी के साथ त्योहार का उत्सव मनाते हुए स्वरा भास्कर हमारी चाँदबालियों, चूड़ियों और माँगटीका में चमक रही हैं।”
स्वरा भास्कर को बतौर ब्रांड एम्बेसडर पेश करने के बाद आम्रपाली के अनेक ग्राहकों ने काफी रोष जताया। उन्होंने एक विवादित और एजेंडापरस्त चेहरे को ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए आम्रपाली ज्वेलर्स का ट्विटर पर जम कर विरोध किया। स्वरा भास्कर को अपने साथ जोड़ने पर ट्विटर यूज़र्स ने ज्वेलरी ब्रांड का बहिष्कार करने की माँग भी उठाई।
सोशल मीडिया यूज़र्स ने उठाई बहिष्कार की माँग
एक आक्रोशित ट्विटर यूज़र ने कहा कि उसने अपनी पत्नी के लिए लाखों रुपए के कुल 6 उत्पाद आम्रपाली ज्वेलर्स से खरीदे थे, लेकिन अब वह कुछ नहीं खरीदेगा। यूज़र ने यह भी कहा कि वह आम्रपाली ज्वेलर्स को ट्विटर और व्हाट्सएप दोनों जगह से ब्लॉक करेगा।
Till now I have brought 6 items from you worth .. lakhs for my wife
— HB (@HyderabadiBlues) November 26, 2020
You have lost me from today
And I am blocking you and your owners also on what’s app too
Bye
एक ट्विटर यूज़र ने कहा कि उसे इस ब्रांड के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन स्वरा भास्कर के जुड़ने के बाद वह इस ब्रांड से कोई खरीददारी नहीं करेगी। इसके अलावा वह अपने फॉलोअर्स को भी यही सुझाव देगी।
Never heard of this brand, will never buy and will certainly tell my followers on all social media – 3000+ to NOT buy, boycott it and spread the word.
— Mrs AD ✏️ (@AshaDwarakanath) November 26, 2020
Guess this brand does not cater to Nationalists.
एक ट्विटर यूज़र्स ने दिल्ली दंगों का ज़िक्र करते हुए कहा कि स्वरा भास्कर ने दिल्ली दंगे भड़काने में भूमिका निभाई थी, इसलिए आम्रपाली ज्वेलर्स का बहिष्कार करना होगा।
She is one who was incited Delhi Roits . Boycott Amrapali jewels .👎👎👎
— Amit (@Amit86483064) November 26, 2020
एक सोशल मीडिया यूज़र स्वरा भास्कर के ब्रांड एम्बेसडर बनने से इतना आक्रोशित हुआ कि उसने कहा, “मैं या सुनिश्चित करूँगा कि मेरे परिवार का कोई भी सदस्य इस ब्रांड का कोई भी उत्पाद नहीं खरीदे।”
I’ll make sure no one in my family will give business to you.
— (☞ ಠ_ಠ)☞ LaLit (@CallMeWadu) November 26, 2020
एक यूज़र ने लिखा, “सभी धूर्त एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं।” इसके साथ उसने एक स्क्रीनशॉट साझा किया जिसमें आम्रपाली ज्वेलर्स पर आयकर विभाग के छापे की जानकारी दी गई थी।
All crooks are helping each other. 😁 pic.twitter.com/pDfh2wuaXL
— Bharatheeya, ಕನ್Adiga🇮🇳🙏 (@ontidvani) November 27, 2020
मज़े की बात है कि आम्रपाली ज्वेलर्स के मालिक कॉन्ग्रेस नेता राजीव अरोड़ा हैं। जुलाई 2020 के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने आम्रपाली ज्वेलर्स के विभिन्न ठिकानों पर कर चोरी को लेकर छापे मारे थे। इस छापेमारी के दौरान लगभग 12 करोड़ नगद और 1.5 करोड़ के आभूषण जब्त किए गए थे। अधिकारियों का आरोप था था कि चाँदी के आभूषणों के बड़े हिस्से का व्यापार रेगुलर एकाउंट बुक से हट कर होता है।
स्वरा भास्कर की पुरानी हरकतों के चलते आया सोशल मीडिया यूज़र्स को गुस्सा
पिछले कुछ समय में तमाम ऐसे मुद्दे सामने आए हैं जिन पर स्वरा भास्कर का मत बेहद विवादित रहा है। ‘देवी स्थान’ में बलात्कार की घटना का आरोप लगाए जाने के बाद प्लेकार्ड लेकर सलेक्टिव विरोध दर्ज कराने के चलते स्वरा भास्कर को ‘एंटी हिन्दू’ घोषित किया जा चुका है। स्वरा भास्कर की इस हरकत के बाद काफी विवाद भी खड़ा हुआ था कि कुछ लोगों द्वारा किए गए अपराध की वजह से उन्होंने पूरे धर्म को नीचा दिखाना शुरू कर दिया। इस दौरान यह आरोप लगा था कि जब अन्य धार्मिक और पूजा स्थलों पर ऐसी घटनाएँ हुई थीं तब स्वरा भास्कर का मत ऐसा नहीं था।
इसके अलावा स्वरा भास्कर 2020 के फरवरी महीने के दौरान राजधानी दिल्ली में हुए भयावह दंगों के मुख्य आरोपितों के साथ खड़ी नज़र आई थीं। स्वरा भास्कर ने दिल्ली दंगों के मास्टरमाइंड उमर खालिद की रिहाई के लिए पूरे जोर शोर से अभियान चलाया था जो दिल्ली पुलिस द्वारा दायर की गई चार्जशीट के मुताबिक़ देशद्रोह का आरोपित है।